दुनिया

भूटान ने भारत में हुए उरी आतंकी हमले की निंदा की

Bhutan condemned the terrorist attack in India s Uri भूटान ने भारत में हुए उरी आतंकी हमले की निंदा की

थिंपू। पड़ोसी देश भूटान ने सोमवार को कहा कि भारत के उड़ी में हुआ ‘घृणित’ आतंकवादी हमला चिंता का विषय है, साथ ही आतंकवाद से निपटने के लिए वैश्विक समन्वय स्थापित करने की दिशा में कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया। भूटान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया कि भूटान की सरकार और अवाम रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी में एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले पर भारत के साथ है।

bhutan-condemned-the-terrorist-attack-in-india-s-uri

उल्लेखनीय है कि सीमापार से आए आतंकवादियों द्वारा रविवार को किए गए हमले में भारत के 18 जवान शहीद हो गए। वक्तव्य में आगे कहा गया है, भूटान आतंकवाद के सभी स्वरूपों की निंदा करता है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रति अपना समर्थन जाहिर करता है। इस तरह के घृणित आतंकवादी हमले दुनिया के सभी देशों में शांति और स्थिरता के गंभीर खतरा बन चुके आतंकवाद के अभिशाप से निपटने के लिए वैश्विक सहयोग की ओर कदम बढ़ाने की जरूरत की मांग करते हैं।

Related posts

अफगानिस्तान: अमेरिका द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 आतंकवादी ढेर

rituraj

यूक्रेन के राजदूत से लाल किले के पास सेल्फी के बहाने झपटा आईफोन

Rani Naqvi

अफगानिस्तान को लेकर संयुक्त राष्ट्र करेगा बैठक, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Rahul