दुनिया

उत्तर कोरिया में किम जोंग की अगुवाई में रॉकेट इंजन का परीक्षण

Kim Jong उत्तर कोरिया में किम जोंग की अगुवाई में रॉकेट इंजन का परीक्षण

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन की अगुवाई में एक नए प्रकार के उच्च क्षमता के रॉकेट इंजन का परीक्षण किया गया है। इस रॉकेट इंजन का इस्तेमाल भूस्थिर उपग्रह में होता है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, इस परीक्षण का उद्देश्य कंबशन चैंबर, वाल्वस का सटीक संचालन, नियंत्रण प्रणाली और इंजन के ढांचागत विश्वसनीयता की पुष्टि करना था।

Kim Jong

रिपोर्ट के मुताबिक, किम परीक्षण के नतीजों से संतुष्ट थे। उन्होंने अधिकारियों और वैज्ञानिकों से जल्द से जल्द उपग्रह को लांच करने की तैयारियां शुरू करने को कहा। किम ने कहा कि भिन्न-भिन्न इस्तेमाल के लिए अधिक उपग्रहों को तैयार करने पर जोर देना चाहिए। उत्तर कोरिया ने सात फरवरी को नव विकसित पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘क्वांगमाइयोंगसोंग-4’ लांच किया था।

Related posts

पाकिस्तान से संबंध करने को अमेरिका में विधेयक पेश

Srishti vishwakarma

थेरेसा ने रूस के 23 राजनयिकों को दिया देश निकाला

lucknow bureua

पीआके में सड़क पर उतरे लोगः आईएसआई और पाक सेना का जमकर विरोध

Rahul srivastava