दुनिया

चीन में 2 तूफानों ने मचाई तबाही, 29 की मौत

2 storms caused havoc in China 29 killed चीन में 2 तूफानों ने मचाई तबाही, 29 की मौत

बीजिंग। चीन के पांच प्रांतीय क्षेत्रों में तूफान ‘मलाकस’ और ‘मेरांती’ से 29 लोगों की मौत हो गई और 15 लापता हैं। नागरिक मामलों के मंत्रालय के मुताबिक, इन दोनों तूफानों ने 14 अगस्त को शंघाई नगरपालिका और जियांग्शू, झेजियांग, फुजियान और जियांग्शी में दस्तक दी।

2-storms-caused-havoc-in-china-29-killed

तूफान की वजह से तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है। तूफान से अब तक 7,300 घर ढह गए हैं और 61,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं जबकि 618,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तूफान से 106,700 हेक्टेयर फसल चौपट हो गई है। तूफान से 15.48 अरब युआन (2.32 अरब डॉलर) का कुल अनुमानित प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।

Related posts

यूपी में जीत के बाद मोदी के लिए पड़ोसी मुल्क से आया पैगाम

kumari ashu

पाकिस्तान में धडिल्ले से बेची जा रही टिड्डी , जानिए पाकिस्तान टिड्डियों का कैसे कर रहा व्यापार?

Mamta Gautam

चीन में 248 करोड़ रुपये में नीलाम हुई कटोरी

Breaking News