featured देश राज्य

NRC मामला : नहीं कम रही ममता बनर्जी की मुश्किलें,  ममता के खिलाफ दर्ज हुईं दो और एफआईआर

असम तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष द्विपेन पाठक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली : धर्म के आधार पर गड़बड़ी फैलाने के कथित आरोप में असम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सिलचर आने वाले तृणमूल कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के नाम दो और एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शनिवार को यहां इस बात की जानकारी दी। एक एफआईआर गुवाहाटी में तो दूसरी सिलचर में दर्ज हुई है।

ममता बनर्जी
 ममता बनर्जी

ममता बनर्जी के पुतले जलाए

आपको बता दें कि बीती 30 जुलाई को असम में एनआरसी के अंतिम मसौदे के प्रकाशन के बाद ममता के खिलाफ अब तक पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। दूसरी ओर, बंगाल में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के खिलाफ भी पुलिस में दो शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार को असम के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन के साथ ममता बनर्जी के पुतले जलाए गए।

ममता के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) रंजन भुयां ने बताया कि गैर-सरकारी संगठन असम पब्लिक वर्क्स के धव्रज्योति तालकुदार ने राजधानी के गीतानगर थाने में बीती रात ममता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। दूसरी ओर, सिलचर एयरपोर्ट पर तृणमूल कांग्रेस नेताओं के साथ कथित धक्कामुक्की के दौरान घायल असम पुलिस की एक महिला कांस्टेबल ने कछार जिले के उधारबंद थाने में मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें : ममता को भारी पड़ा एनआरसी का विरोध, दो नेंताओं ने छोड़ी पार्टी

ममता कर रहीं है NRC रिर्पोट का विरोध

वहीं इस बीच, ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा कि वे लोगों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई जारी रखेंगी। भाजपा चाहे उनके खिलाफ लाखों एफआईआर दर्ज कराए, इसकी उन्हें कोई परवाह नहीं है। आपको बता दें कि बीते दिनों से लगातार ममता बनर्जी ने एनआरसी रिर्पोट का विरोध कर रहीं है।

by ankit tripathi

Related posts

शिवपाल की रैली में मुलायम ने किया सपा का जिक्र तो भड़क गए कार्यकर्ता

Ankit Tripathi

जम्मू-कश्मीर:पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सैक्स रैकेट का किया पर्दाफाश,11 लोगों को किया गिरफ्तार

rituraj

नोटबंदी से हुई तकलीफ के बाद भी जनता के सहयोग पर धन्यवाद- PM मोदी

piyush shukla