देश Breaking News featured

LIVE: रेडियो पर 46वीं बार पीएम मोदी के मन की बात-जाने बड़ी बातें

modi 11 LIVE: रेडियो पर 46वीं बार पीएम मोदी के मन की बात-जाने बड़ी बातें

LIVE: पीएम मोदी की 46वीं मन की बात। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (रविवार) सुबह 11 बजे से मन की बात कर रहे हैं। यह मन की बात का 46वां संस्करण है। पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत में कहा कि हमें प्रकृति का संरक्षक बनना चाहिए। आपको बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी 45वीं मन की बात में बीजेपी फाउंडर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि मुखर्जी ने देश की एकता के लिए काम किया आइए जानें उनके मन की बात की बड़ी बातें।

  • पीएम मोदी ने अपने मन की बात की शुरूआत भारत के इतिहास से करते हुए की।
  • पीएम मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास एक समृद्ध इतिहास रहा है।
  • मलेशिया में बच्चें गुफा में फंस गए थे।
  • पीएम मोदी ने कवि गोपाल दास को दी श्रध्दांजलि।
  • थाईलैंड के ऑपरेशन से सभी को सीखने की जरुरत।
  • गोपाल दास नीरज की कविता में आशा की झलक।
  • हमें प्रकृति का रंझक और सर्वधक बनना चाहिए।
  • पीएम ने धैर्य और संयम रखने की कही बात।
  • एमपी के छात्र आशाराम का पीएम मोदी ने किया जिक्र।
  • एम्स के दाखिली की परिक्षा में छात्र आशाराम को मिली कामयाबी।
  • छात्र का शांत और समझदारी से फैसला लेने का किया जिक्र
  • दूसरें के जीवन में बदलाव के लिए तकनीक का इस्तेमाल
  • देश के युवा तकनीक का बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • स्मार्ट गांव ऐप के जरिए गांवों में डिजिटल क्रांति आ रही है।
  • इको फ्रेंडली गणेशात्सव प्रतियोगिता का किया जिक्र।
  • चंद्रेशखर आजाद और भगत सिंह जैसे शहीद वीर जवानों का किया जिक्र।
  • चंद्रेशखर आजाद के जुनून ने देश को प्रभावित किया।
  • आजाद आज के युवाओं के लिए प्रेरणा।

तो ये थी पीएम मोदी की मन की बात की कुछ बड़ी बातें। बता दें कि आप पीएम मोदी की इस मन की बात को मोबाइल पर भी सुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-

महबूबा ने किया पीएम मोदी पर बड़ा हमला कहा, इमरान खान से मिलाएं हाथ

राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी पर एक और हमला

Related posts

फैजाबाद- तीन तलाक को लेकर विनय कटियार ने दिया विवादित बयान, कहा चार शादियां करने वालों की कराओ नसबंदी

piyush shukla

राहुल, प्रियंका कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में भरेंगे दम

Trinath Mishra

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर

Shubham Gupta