featured Breaking News देश

मथुरा हिंसा के वक्त सांसद हेमा मालिनी थीं शूटिंग में मस्त

Hema Malini मथुरा हिंसा के वक्त सांसद हेमा मालिनी थीं शूटिंग में मस्त

नई दिल्ली। इधर मथुरा में खूनी खेल खेला जा रहा था, तो दूसरी ओर वहां से सांसद व मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी अपने संसदीय क्षेत्र में फैली अंशाति से बेखबर एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थीं। मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने शुक्रवार को अपनी शूटिंग की कई फोटो तस्वीरें सिलसिलेवार ट्वीट से शेयर की हैं। इसमें वह नाव की सवारी कर रही हैं।

Hema Malini
सांसद हेमा मालिनी ने ट्वीट कर कहा कि मड आइलैंड पर विजया राजे सिंधिया के जीवन पर आधारित ‘एक थी रानी’ फिल्म की शूटिंग कर रही हूं। इसमें में मुख्य भूमिका में हूं। मैं आशा करती हूं कि फिल्म जल्द ही रिलीज हो।

हालांकि बाद में जब उन्हें जानकारी मिली तब हेमा मालिनी ने पने सभी ट्वीट हटाते हुए हिंसा में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मुझे मथुरा में हिंसा भड़कने की खबर मिली जिसमें पुलिस के कई जवान मारे गए। यह खबर सुनकर मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है। मथुरा मेरे दिल के बेहद करीब है। मारे गए लोगों के प्रति मेरी संवेदना हैं।

Related posts

पीएम ने किया था पुननिर्माण कार्यों का शिलान्यास, लावारिस पड़े शिलापट्ट

Rani Naqvi

Good News: मोबाइल फोन निर्माण में यूपी का दबदबा, 60 फीसदी का अकेले निर्यात

Aditya Mishra

योगी सरकार बदल सकती है एक और जिले का नाम, भाजपा विधायक ने उठाई मांग

Neetu Rajbhar