मनोरंजन featured

देशभक्ति और रोमांस से भरपूर होगी जीनियस, ट्रेलर हुआ रिलीज आप भी देखें

genius देशभक्ति और रोमांस से भरपूर होगी जीनियस, ट्रेलर हुआ रिलीज आप भी देखें

नई दिल्ली। भारत पाकिस्तान पर बनी ब्‍लॉकबस्‍टर हिट फिल्म गदर एक प्रेम कथा के निर्देशक अनिल शर्मा  काफी लंबे समय बाद एक बार फिर ऐसी फिल्‍म ला रहे हैं जो देश प्रेम और देश भक्ति से भरपूर हैं। जी हां… काफी लंबे समय बाद दर्शको को एक बार फिर ऐसी फिल्म देखने को मिलेगी जो की गदर जैसी ही होगी और वो फिल्म हैं ‘जीनियस‘ जिसे अनिल शर्मा  लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में आप अनिल शर्मा के बेटे उत्‍कर्ष शर्मा  को भी देखेंगे। जी हां… फिल्म जीनियस से उत्‍कर्ष शर्मा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं और उनके साथ नजर आने वाली हैं इशिता चौहान जो इस फिल्म से लॉंच हो रही हैं।

देशभक्ति और रोमांस से भरपूर होगी जीनियस
देशभक्ति और रोमांस से भरपूर होगी जीनियस

देशभक्ति और प्यार से भरपूर 

ये फिल्म देशभक्ति और प्यार से भरी हुई है। बात दें कि इस फिल्म का ट्रेलर भी कुछ देर पहले रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रिसपॉन्स देखने को मिल रहा है। इस ट्रेलर की बात करें तो फिल्‍म में एक इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट है। लेकिन वह अपने कॉलेज में संस्‍कृत और शुद्ध हिंदी बोलता हुआ नजर आता है। फिल्‍म में उत्‍कर्ष के साथ एक्‍ट्रेस इशिता चौहान भी लॉन्‍च हो रही हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का विलेन अवतार 

प्‍यार की इस कहानी के बीच फिल्‍म का हीरो एक मिशन पर भी है जो देश की रक्षा से जुड़ा है। इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी  बेहद खतरनाक विलेन के अंदाज में नजर आने वाले हैं। बता दें कि लीड हीरो के रुप में नजर आने वाले उत्‍कर्ष इससे पहले फिल्‍म ‘गदर’ में ही चाइल्‍ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आ चुके हैं जिनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। गदर की बात करें तो गदर में उत्‍कर्ष ने सनी देओल  के बेटे की भूमिका निभाई थी। बता दें कि ये फिल्म 24अगस्त को रिलीज हो रही है।

ये भी पढ़ें-

गदर में सनी देओ के बेटे का किरदार निभाने वाले की जल्द आने वाली हैं फिल्म, आप भी देखें कौन हैं

एक बार फिर अनिल शर्मा संग नजर आएंगे सनी देओल, गदर में रचा कामयाबी का इतिहास

Related posts

बागपतः नकली शराब बनाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 8 आरोपी गिरफ्तार

Shailendra Singh

इलाहाबाद HC ने खारिज की जावेद की जमानत याचिका, कहा- शादी के लिए धर्मांतरण गलत

Shailendra Singh

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट तहसील में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Rani Naqvi