Uncategorized

दिल्ली की जनता को लगने वाला है सरकार से झटका, मंहगा होगा ऑटो का किराया

kejriwal दिल्ली की जनता को लगने वाला है सरकार से झटका, मंहगा होगा ऑटो का किराया

नई दिल्ली। राजधानी में ऑटो से सफर करना महंगा होगा। केजरीवाल सरकार ने ऑटो चालकों की मांग मानते हुए ऑटो का किराया 10 रुपये प्रति किलोमीटर करने पर सहमति जता दी है। वर्तमान में यह किराया 8 रुपये प्रति किलोमीटर है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, विशेष परिवहन आयुक्त केके दहिया की मौजूदगी में ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें पदाधिकारियों ने किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा।

 

kejriwal दिल्ली की जनता को लगने वाला है सरकार से झटका, मंहगा होगा ऑटो का किराया

 

बता दें कि ऑटो यूनियन के नेता संतोष कुमार पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनकी मांग को जायज बताते हुए परिवहन विभाग को इस पर तुरंत अमल करने का आदेश दिया है। पदाधिकारियों ने ऑटो में जीपीएस की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की तो मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुरक्षा का मामला है। इससे हम समझौता नहीं कर सकते है।

समिति लगाएगी मुहर

किराये पर दिल्ली सरकार की चार सदस्यीय समिति मुहर लगाएगी। समिति के गठन के लिए परिवहन अधिकारियों ने फाइल परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को भेज दी है। समिति में परिवहन अधिकारियों के अलावा एक विशेषज्ञ व एक ऑटो प्रतिनिधि शामिल होता है।

प्रस्तावित किराया

पहले एक किलोमीटर का किराया 25 रुपये ( पहले दो किलोमीटर पर था)

तीसरे किलोमीटर से 10 रुपये प्रति किलोमीटर। (पहले 8 रुपये था)

नाइट चार्ज रात 11 से सुबह पांच बजे तक कुल किराये का 25 फीसदी

Related posts

लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की

Rani Naqvi

15 सितंबर उत्तर प्रदेश में लागू होगी आचार संहिता, जनवरी महीने में होंगे विधान सभा चुनाव

bharatkhabar

राम मंदिर जमीन मामले में आज तीनों पक्षकार SC को देंगे जवाब

shipra saxena