featured देश यूपी राज्य

राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले नेता को बसपा प्रमुख ने पद से हटाया  

mayavati bsp राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान देने वाले नेता को बसपा प्रमुख ने पद से हटाया  

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह पर कड़ी कार्रवाई की है। मायावती ने जय प्रकाश सिंह को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है।

बसपा सुप्रीमों मायावती
बसपा सुप्रीमों मायावती

जय प्रकाश ने की थी राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी

आपको बता दें कि जय प्रकाश ने राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि राहुल गांधी अपने पिता पर नहीं बल्कि अपनी मां पर गए हैं। उनके पिता देश के थे अगर वो भी उन पर जाते तो भला हो सकता था। लेकिन राहुल अपनी मां पर गए हैं और उनका खून विदेशी है जो भारत की राजनीति में कभी सफल नहीं होगा।

ये भी पढ़ें : केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ने दी बसपा प्रमुख मायावती को चुनौती कहा, मेरे खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं

तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

जिसके बाद बसपा सुप्रीमों मायावती कडा रुख अपनाते हुए कहा कि मुझे बसपा राष्ट्रीय समन्वयक जय प्रकाश सिंह के भाषण के बारे में पता चला। जिसमें उन्होंने बसपा की विचारधारा के खिलाफ बात की और प्रतिद्वंद्वी दलों के नेतृत्व के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी भी की। यह उनकी व्यक्तिगत राय है। इसलिए, उन्हें तत्काल प्रभाव पद से हटा दिया गया है।

गठबंधन के बारे में कुछ न बोलने की हिदायत

बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी, जब तक पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा नहीं की जाती है, बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों को किसी भी स्तर पर गठबंधन के बारे में कुछ भी बोलने से बचना चाहिए। उन्हें इस बात को हाई कमान पर छोड़ देना चाहिए।

Related posts

सीएम रावत ने सचिवालय से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की

Rani Naqvi

जम्मू-कश्मीर पर भूतो का साया ?, लॉकडाउन में पढ़े रोंगटे खड़े कर देने वाले किस्से

Rani Naqvi

सुशांत के फैंस को झटका, सुशांत पर बन रही फिल्म पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज

pratiyush chaubey