featured देश राज्य

कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बीच शुरू हुई अंदरूनी कलह

07 69 कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बीच शुरू हुई अंदरूनी कलह

भोपाल। भले ही अब मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए महज चार महीने ही बचे हों लेकिन 15 सालों से सत्‍ता से दूर रहने के बावजूद तमाम खेमों में बंटी कांग्रेस की अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में सूबे के दो दिग्‍गज कांग्रेसी नेताओं के बीच रहस्‍यमयी ढंग से ऑनलाइन पोस्‍टर वार शुरू हो गया है। इन पोस्‍टरों में मध्‍य प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ और चुनाव अभियान कमेटी के चेयरमैन और सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया को एक-दूसरे के खिलाफ दिखाया गया है। इस तरह के एक पोस्‍टर में एक तरह जहां सिंधिया को भावी मुख्‍यमंत्री के रूप में पेश किया गया है, वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे पोस्‍टर में कमलनाथ को सीएम दावेदार के रूप में दिखाया गया है।

 

07 69 कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बीच शुरू हुई अंदरूनी कलह

 

बता दें कि ये पोस्‍टर रहस्‍यमयी ढंग से ऐसे वक्‍त पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जब कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्‍व सभी क्षेत्रीय क्षत्रपों को साधते हुए सामूहिक नेतृत्‍व के रूप में चुनाव लड़ने की बात कह रहा है। सिंधिया और कमलनाथ भी लगातार यह कह रहे हैं कि इस बार के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सभी धड़े एक साथ एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतर रहे हैं।

इसमें रोचक बात यह है कि मुख्‍यमंत्री पद के लिए कमलनाथ के समर्थन वाले पोस्‍टर में निवेदक के रूप में मध्‍यप्रदेश कांग्रेस युवा मित्र मंडल का नाम दिया गया है। इस पोस्‍टर में कहा गया है। ”राहुल भैया का संदेश, कमलनाथ संभालो प्रदेश। वहीं दूसरी तरफ ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के समर्थन वाले पोस्‍टर में निवेदक की जगह पर केवल श्रीमंत सिंधिया फैन क्‍लब लिखा हुआ है। इससे यह जाहिर नहीं हो पा रहा है कि यह पोस्‍टर किसने जारी किया है। इसमें चीफ मिनिस्‍टर के रूप में सिंधिया के नाम की वकालत करते हुए लिखा गया है। देश में चलेगी विकास की आंधी, प्रदेश में सिंधिया, केंद्र में राहुल गांधी।

बीजेपी की साजिश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस के प्रवक्‍ता पंकज चतुर्वेदी ने कमलनाथ और सिंधिया के समर्थकों के बीच किसी भी तरह के पोस्‍टर वार से इनकार करते हुए कहा कि कौन कहता है कि ये लोग कांग्रेस के समर्थक हैं? उन्‍होंने कहा कि ये भी हो सकता है कि ये कथित समर्थक बीजेपी के लोग हों और मीडिया एवं हमारे कार्यकर्ताओं में भ्रम फैलाने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे हों.

Related posts

सीएम रावत ने किया पीएनजी राजकीय महाविद्यालय रामनगर के वार्षिकोत्सव समारोह में प्रतिभाग

Rani Naqvi

दिल्लीवासियों को मिला 100 नई DTC बसों का तोहफा

shipra saxena

लंबे इंतजार के बाद मिली कोरोना की दवाई, मौतों पर लगा विराम..

Mamta Gautam