featured दुनिया

भ्रष्टाचार के मामले में फसे पर्यावरण प्रमुख स्कॉट प्रुट ने पद से दिया इस्तीफा

american paryawaran भ्रष्टाचार के मामले में फसे पर्यावरण प्रमुख स्कॉट प्रुट ने पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: ट्रंप प्रशासन के पर्यावरण प्रमुख स्कॉट प्रुट ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खर्चों और अपने अनैतिक आचरण को लेकर लगातार आरोपों में घिरे रहे प्रुट के प्रशासन से बाहर होने की घोषणा आज ट्रंप ने स्वयं की है। ट्रंप ने ट्वीट कर बताया ,मैंने पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के प्रशासक के तौर पर स्कॉट प्रुट का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस घोषणा के साथ ही स्कॉट प्रुट के भविष्य के बारे में कई महीनों से लगाए जा रहे कयासों पर भी विराम लग गया है।

american paryawaran भ्रष्टाचार के मामले में फसे पर्यावरण प्रमुख स्कॉट प्रुट ने पद से दिया इस्तीफा

ट्रंप ने प्रुट को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पर्यावरण संबंधी नीतियों को खत्म करने का काम सौंपा था। प्रुट के खिलाफ आरोपों की काफी लंबी लिस्ट भी है। ट्रंप ने प्रुट के इस्तीफे की वजह साफ न करते हुए कहा कि एजेंसी में रहते हुए प्रुट ने बेहतरीन काम किया और मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा। ट्रंप ने बताया कि उप-प्रमुख एवं पूर्व कोयला लॉबिस्ट एंड्र्यू व्हीलर सोमवार को एजेंसी के कार्यवाहक प्रमुख के तौर पर प्रभार संभालेंगे। उन्होंने ट्वीट किया बेशक एंडी हमारे महान और चिरस्थायी ईपीए एजेंडा को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।

Related posts

कांग्रेस सरकार पर आई आफत तो अन्य कांग्रसी राज्यों में होने लगी सुगबुगाहट

bharatkhabar

HSSC TGT Recruitment 2023: टीजीटी के 7471 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Rahul

लखनऊ: कोरोना पर काबू पाने के बाद भी जारी है रिकॉर्ड टेस्टिंग, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh