featured देश राज्य

आज उपराज्यपाल अनिल वैजल से मुलाकात करेंगे सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया

anil baijal and arvind आज उपराज्यपाल अनिल वैजल से मुलाकात करेंगे सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया

नई दिल्लीः आप सरकार और एलजी के बीच अधिकारों के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, लेकिन अभी भी राज्य सरकार और उपराज्यपाल के बीच गतिरोध बना हुआ है।

anil baijal and arvind आज उपराज्यपाल अनिल वैजल से मुलाकात करेंगे सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया

आज मुलाकात करेंगे सीएम और डिप्टी सीएम

ऐसे में अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया एलजी अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे। एलजी से सीएम-डिप्टी सीएम की ये मुलाकात दोपहर 3 बजे होगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह केजरीवाल और अनिल बैजल की पहली मुलाकात है।

पत्र लिखकर मांगा था समय

गुरुवार को अरविंद केजरीवाल ने एलजी के पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गुरुवार अनिल बैजल को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करवाएं। केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखे पत्र में कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के दो फैसलों के संबंध में आपका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में तीनों के बीच सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा होगी।

‘उम्मीद है आप सुप्रीम कोर्ट की सुनेंगे

दरअसल, कोर्ट का फैसला आने के कुछ घंटे बाद ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सर्विसेज डिपार्टमेंट को एक फाइल भेजी थी, जिसे सर्विसेज डिपार्टमेंट ने लौटा दिया। इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल को एक चिट्ठी लिखकर उनसे मार्गदर्शन की गुजारिश की है। केजरीवाल ने लिखा- ‘उम्मीद है आप सुप्रीम कोर्ट की सुनेंगे।

Related posts

कोरोना के चलते चारधाम यात्रा रद्द, 14 मई से होने वाली थी यात्रा

pratiyush chaubey

पीएम मोदी का बड़ा फैसला, 500 और 1000 रुपए के नोटो को किया बंद

shipra saxena

चीन ने किया था एम्स का सर्वर हैक, अधिकारी ने किया खुलासा

Rahul