featured देश बिहार राज्य

‘राजद’ के स्थापना दिवस पर छलके तेजस्वी यादव के आंसू, तेजप्रताप ने पहनाया तेजस्वी को मुकुट

29 7 'राजद' के स्थापना दिवस पर छलके तेजस्वी यादव के आंसू, तेजप्रताप ने पहनाया तेजस्वी को मुकुट

पटनाः आज बिहार की राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के 22वें स्थापना दिवस है। स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दोनों  बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप एक साथ पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान दोनों ने मिलकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

29 7 'राजद' के स्थापना दिवस पर छलके तेजस्वी यादव के आंसू, तेजप्रताप ने पहनाया तेजस्वी को मुकुट

साफतौर झलकी पिता की कमी

22 सालों में पहली बार स्थापना दिवस के मौके पर पिता की कमी दोनों भाइयों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। इसके कारण तेजस्वी की आंखे भर आईं। राबड़ी देवी भी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं। इस अवसर पर तेजप्रताप ने लालू परिवार और दोनों भाइयों में चल रहे विवाद को लेकर कहा कि तेजस्वी को अभी और आगे बढ़ना है, बढ़ते जाना है, जो लोग जलते हैं उन्हें जलने दीजिए। हमारा आर्शीवाद तेजस्वी के साथ है।

तेजप्रताप ने पहनाया तेजस्वी को मुकुट

इस अवसर पर तेजप्रताप ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को मुकुट भी पहनाया। और तेजस्वी ने पैर छूकर अपने बड़े भाई का आर्शीवाद लिया। कार्यक्रम में तेजप्रताप बहुत खुश नजर आए। उन्होंने परिवार और भाइयों के बीच मतभेद की खबरों पर विराम लगाया।

कार्यकर्त्ता हुए शामिल

इस दौरान भारी संख्या में राजद समर्थक और कार्यकर्त्ता कार्यक्रम में शामिल हुए। लालू पहली बार स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए हैं जिसके कारण उनके बेटों सहित पार्टी के सभी कार्यकर्त्ताओं ने उनकी कमी महसूस की।

Related posts

मथुरा, वृंदावन में धूम-धाम से मनाई जा रही है जन्माष्टमी

shipra saxena

पुलिस की इस हरकत पर सपा सुप्रीमों अखिलेश का ट्वीट, लिखा- घोर निंदनीय!

Shailendra Singh

राजधानी दिल्ली को आज मिल सकता है नया मेयर ! सदन की बैठक हुई शुरू

Rahul