उत्तराखंड राज्य

दिलीप जावलकर का एक और फ्लोप शो, पर्यटन के नाम पर लाखों का खर्च बेकार

27 11 दिलीप जावलकर का एक और फ्लोप शो, पर्यटन के नाम पर लाखों का खर्च बेकार

देहरादून। पर्यटन सचिव का काम तो प्रदेश के पर्यटक स्थलों को नए आयाम तक पहुँचाना है, प्रदेश के लिए कुछ ऐसा करना जिससे ज्यादा मात्रा मे पर्यटक आएं और उसकी खुबसुरती का दीदार करें। इसके ठीक विपरीत उतराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कुछ ऐसा किया जिससे प्रदेश के पैसों के साथ साथ अपनी भी इज्जत गिरा ली। आपको बता दें कि इससे पहले भी जावलकर ने प्रदेश के पर्यटक स्थलों को सोशल मीडिया प्रमोशन के जरिए देश ही नहीं विदेशों तक फैलाने का जिम्मा 7 ब्लागरों को सौंपा था। सूबे के सचिव दिलीप जावलकर की माने तो ये 7 सर्व श्रेष्ठ ब्लागर हैं। जिनकी फैन फालोइंग बहुत है, उनके हिसाब से इन ब्लागरों की लीडर गीतांजली बनर्जी एक प्रसिद्ध और बहुतायत में फैन फालोइंग रखने वाली ब्लागर हैं। जबकि हकीकत में इनके सोशल मीडिया पेज TRAVEL BY KARMA की फैन फालोइंग महज 10 हजार है।

27 11 दिलीप जावलकर का एक और फ्लोप शो, पर्यटन के नाम पर लाखों का खर्च बेकार

बता दें कि अब इसके बाद जावलकर जी ने नया कारनामा किया है, अब तक तो वो सिर्फ पर्यटन विभाग को खोखला कर रहे थे पर शायद अब वो प्रदेश के खजाने पर भी धावा बोल रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने और भारत के प्रथम सर्वेयर सर जॉर्ज एवरेस्ट के जन्मदिन के नाम पर पर्यटन विभाग ने लाखों रुपए पानी में बहा दिए। एवरेस्ट के जन्मदिन के मौके पर जॉर्ज स्टेट हाउस में दो दिवसीय कार्यक्रम किया गया, जो लगभग फ्लॉप रहा। कार्यक्रम के दौरान विभाग भीड़ जुटा पाने में नाकाम रही।

वहीं विभाग ने कार्यक्रम तो किया लेकिन इसका प्रचार प्रसार करना भूल गए। वहीं दूसरी तरफ लोगों का यह कहना है की हर साल एवरेस्ट के जन्मदिन के मौके पर सरकार पानी की तरह पैसे बहाती है, जिसका कोई फायदा नहीं होता है। अब यह दूसरी दफा है जब पर्यटन सचिव जावलकर ने बिना सोचे समझे कोई निर्णय लिया हो। अब देखना होगा की सचिव साहब के काम करने की शैली में कोई बदलाव आता है या फिर वो अपने मनमाफिक ही काम करते रहेंगे।

Related posts

2017-18 में कुल बजट का 26 .52% किया गया सरकार को वापस

Trinath Mishra

सरदार पटेल की जयंती पर पीएम का विपक्षियों पर वार

Pradeep sharma

400 साल बाद राजघराने को मिली श्राप से मुक्ति, महरानी ने दिया था श्राप

Vijay Shrer