देश यूपी राज्य

पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा आरोपी को जेल भेजा

fatahpur पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा आरोपी को जेल भेजा

फतेहपुर। फतेहपुर जिले के खखरेडू थाना क्षेत्र के पौली गाँव में पिछले कुछ वर्षो से अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा करते हुए 1 शातिर को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया है, पकडे गए शातिर अवैध असलहा बनाकर जिले सहित अन्य जनपदों में सप्लाई किया करते थे, मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने अवैध तरीके बने 10 असलहा सहित असलहा बनाने का उपकरण बरामद किया।

fatahpur पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा आरोपी को जेल भेजा

वहीं एसपी ने बताया की पकडे गए शातिर पिछले कुछ दिनों से अवैध असलहा फैक्ट्री का संचालन किये हुए थे , जिनकी सुचना मुखबिर से मिली की अवैध तरीके असलहा फैक्ट्री का संचानल किया जा रहा हैं, सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया की अवैध असलहा फैक्ट्री का पर्दाफास किया जाए ।

तभी खखरेडू पुलिस 1 शातिर को पकड़कर अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलसा कर दिया , पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ जिले के विभिन थाना क्षेत्र में 7 मुकदमे अवैध असलहा बनाने के दर्ज है, पकडे गये आरोपी को अरेस्ट किया गया है जिनके पास से दस बने देशी असलहे व असलहा बनाने का उपकरण बरामद हुआ हैं जिन्हे अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा हैं |

Related posts

दिवाली मिलन कार्यक्रम: स्वस्थ लोकतंत्र के लिए डिबेट का हिस्सा बनना जरूरी

Pradeep sharma

फतेहपुर चौरासी थाने में तैनात महिला दारोगा ने निगला जहर, पुलिस ने बताई ये वजह

Shailendra Singh

जनरल इलेक्शन 2019: सिर्फ 240 सीटों पर मतदान बाकी, जानें क्या है बड़ी वजह

bharatkhabar