featured दुनिया

फिलीपींस के मेयर एंटोनियो कैंडो हलीली की गोली मारकर हत्या

01 64 फिलीपींस के मेयर एंटोनियो कैंडो हलीली की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली: फिलीपींस के बतांगास प्रांत में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई छेडऩे वाले और संदिग्ध तस्करों की सड़कों पर परेड कराने वाले मेयर एंटोनियो कैंडो हलीली की बीते दिनों दिनदहारे गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि राजधानी मनीला के दक्षिण पश्चिम में बतांगास प्रांत के तानाउआन शहर में साप्ताहिक ध्वजारोहण समारोह में राष्ट्रगान गाने के दौरान हमलावर ने उनके सीने में एक गोली मार दी।

01 64 फिलीपींस के मेयर एंटोनियो कैंडो हलीली की गोली मारकर हत्या

उप मेयर जोहाना विल्लामोर ने जताया शोक

इस घटना पर उप मेयर जोहाना विल्लामोर ने कहा कि हम सदमे में हैं, हम दुखी हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कथित तौर पर राष्ट्रगान के दौरान गोली मारे जाने की घटना नजर आ रही है। गोली की आवाज के तुरंत बाद चीख-पुकार और भगदड़ मच गई थी। हालांकि इस वीडियो की तत्काल पुष्टि नहीं की जा सकी है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते द्वारा दो वर्ष पहले मादक पदार्थों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किए जाने के बाद से अब तक 4200 संदिग्ध तस्कर मारे जा चुके हैं। राष्ट्रपति ने तस्करों के खिलाफ किसी भी हद तक जाकर अभियान चलाने का आदेश दिया था जिसकी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूहों ने कड़ी निंदा की थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Related posts

पौधारोपण अभियान से मजबूत होंगी बीजेपी की जड़ें, 10 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

Aditya Mishra

पाकिस्तानी सेना ने J&K के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा की गोलाबारी, 10 वर्षीय लड़की सहित एक परिवार के दो सदस्य घायल

Rahul srivastava

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जल्द ही शुरू होगा आवागमन, जानिए नई अपडेट

Aditya Mishra