featured देश मनोरंजन

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म को ‘संजू’ को मक्का निवासी ने फेसबुक पर पोस्ट किया

ेोलरह संजय दत्त की बायोपिक फिल्म को ‘संजू’ को मक्का निवासी ने फेसबुक पर पोस्ट किया

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म को ‘संजू’ की लीक कॉपी फेसबुक पर पिछले 12 घंटे में खूब देखी गई है।गौरतलब है कि पोस्ट के मुताबिक ये फिल्म शुक्रवार को फेसबुक में डाली गई थी। और शनिवार दोपहर तक फिल्म फेसबुक पर काफी वयरल हो चुकी थी।

 

ेोलरह संजय दत्त की बायोपिक फिल्म को ‘संजू’ को मक्का निवासी ने फेसबुक पर पोस्ट किया

फिल्म पूरी थी फिल्म को फेसबुक से हटाए जाने तक इस कॉपी को लगभग 2.5 लाख से ज्यादा व्यू मिलने की खबर है

फेसबुक यूजर ने इसे अपने अकाउंट पर पोस्ट किया था। गौरतलब है कि फिल्म पूरी थी फिल्म को फेसबुक से हटाए जाने तक इस कॉपी को लगभग 2.5 लाख से ज्यादा व्यू मिलने की खबर है। मालूम हो कि इस पोस्ट को 16 हजार से ज्यादा शेयर किया था। लीक हुई  कॉपी को देखकर पता चला कि ये रिकॉर्डेड कॉपी है। जिसे फेसबुक पर डाला गया है।पोस्ट करने वाले शख्स के फेसबुक अकाउंट से ये फिल्म शनिवार को लगभग 4.20 मिनट हटाया गया था। लेकिन तब तक यह लाखों लोगों द्वारा देखी जा चुकी थी।

मसूरी में ले स्विट्जरलैंड का मजा, दिखती है ये अनोखी चीज

फेसबुक प्रोफाइल के मुताबि‍क लीक कॉपी पोस्ट करने वाला शख्स साउदी अरब के मक्का का रहने से ताल्लुक रखता है

अनुमान है कि इके खिलाफ निर्माताओं ने की हो जिसकी बजह से इसे हटाया गया हो। आपको बता दें कि  इस तरह के मामले पहले सामने आए हैं। जिनमें निर्माताओं की शिकायत के बाद फिल्म की कॉपी फेसबुक से हटाई गई थी। फेसबुक प्रोफाइल के मुताबि‍क लीक कॉपी पोस्ट करने वाला शख्स साउदी अरब के मक्का का रहने से ताल्लुक रखता है। लेकिन उस शख्स का वैरीफाई नही है।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है

आपको बत दें कि कई देशों में रिलीज होने वाली संजू की पहले ही दिन कॉपी लीक होने की शि‍कायतें मिलने रहीं थी। इसकी सावधानी के लिए कई यूजर ने पोस्ट भी किए थे। गोरतलब है कि संजू ने इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

एयरफोर्स ने किया सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

bharatkhabar

पुलिस-वकीलों के भिड़न्त की फुटेज को करें संरक्षित: अदालत

Trinath Mishra

पूर्व राजदूत ने लगाया अपनी ही सेना पर आरोप, कहा-अफगानिस्तान में आग लगा रही है पाक सेना

Breaking News