featured देश राज्य

औवेसी ने पीएम मोदी और अमित शाह को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती

owaisi औवेसी ने पीएम मोदी और अमित शाह को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि मैं यहां से मोदी या शाह भी चुनाव लड़ लें लेकिन वे एआईएमआईएम को हरा नहीं पाएंगे। ओवैसी ने ये भी कहा कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने के लिए सभी पार्टियों को चुनौती देता हूं। मैं कांग्रेस को यहां से चुनाव लड़ने का चैलेंज देता हूं। अगर यहां से भाजपा और कांग्रेस मिलकर भी चुनाव लड़ें तो भी हमें हराने में नाकाम रहेंगी।

 

owaisi औवेसी ने पीएम मोदी और अमित शाह को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती

बता दें कि इस साल की शुरुआत में पार्टी की 60वीं सालगिरह के मौके पर ओवैसी ने कहा था कि अगर मोदी में दम है तो 2019 से पहले चुनाव कराकर दिखाएं। जनता उन्हें और भाजपा को सबक सिखा देगी। सरकार के 4 साल के कार्यकाल ने लोगों को निराश ही किया है। 25 जून को महाराष्ट्र के बीड़ में ओवैसी ने कहा कि उठो, अपने हक के लिए लड़ो। अगर जिंदा रहना है तो अपने उम्मीदवार को वोट करो, अपने लोगों को जिताओ। उन्होंने सेक्युलरिज्म की बात करने वालों को डाकू करार देते हुए कहा कि कांग्रेस ने 70 साल से सेक्युलरिज्म के नाम पर मुस्लमानों का इस्तेमाल किया है।

Related posts

फेसबुक पर शिक्षकों को बताया एंटी नेशनल, कॉलेज ने किया निष्कासिक

lucknow bureua

INS Vikrant: PM मोदी ने INS विक्रांत को भारतीय नेवी के बेड़े में किया समर्पित, नौसेना को मिला नया ध्वज

Rahul

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट हुआ स्वास्थय विभाग, अस्पतालों में बढ़ी बेड की संख्या

Rani Naqvi