featured दुनिया देश बिज़नेस राज्य

फरार माल्या ने ट्वीट किया चिठ्ठी, कहा दो साल बाद भी नहीं मिला इस पत्र का कोई जवाब

vijay mallya फरार माल्या ने ट्वीट किया चिठ्ठी, कहा दो साल बाद भी नहीं मिला इस पत्र का कोई जवाब

9 हजार करोड़ न चुकाने वाले फरार शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई अपनी चिट्ठी सार्वजनिक की है। फरार माल्या ने ट्वीट के साथ चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा है कि दो साल बाद भी उन्हें इसका जवाब नहीं मिला है, इसिलए चीजों को सही संदर्भ में पेश करने के लिए मैं इन पत्रों को सार्वजनिक कर रहा हूं।

vijay mallya फरार माल्या ने ट्वीट किया चिठ्ठी, कहा दो साल बाद भी नहीं मिला इस पत्र का कोई जवाब

आरोपों पर बोलने का वक्त आ गया है- माल्या

साथ ही माल्या ने लिखा, ‘लंबे समय की खामोशी के बाद अब मुझे लगा है कि मेरे खिलाफ लगाए गए आरोपों पर बोलने का वक्त आ गया है। राजनेताओं और मीडिया ने मुझ पर इस तरह आरोप लगाए जैसे 9000 करोड़ रुपये का कर्ज मैंने चुरा लिया और भाग गया।

‘2 साल बाद नहीं मिला जबाब’

वहीं कुछ कर्जदाता बैंकों ने भी मुझे जानबूझकर कर्ज नहीं चुकाने वाला करार दिया।’ विजय माल्या ने अपने ट्वीट में यह भी दावा किया है कि उसने 5 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री को ये चिट्ठी लिखी थी। लेकिन 2 साल बाद भी उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला।

‘बैंकों से की है समझौते की कोशिश’

वहीं अपने पत्र में विजय माल्या ने यह दावा किया है कि उन्होंने बैंकों से समझौते की कोशिशें की हैं। साथ ही ये भी कहा है कि वह न सिर्फ राजनीति का बल्कि सीबीआई और ईडी समेत दूसरी जांच एजेंसियों का मोहरा बने  हैं।

Related posts

रामपुर से सांसद आजम खान को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने बेटे का विधानसभा सीट से निर्वाचन किया रद्द

Rani Naqvi

यूपी में सपा को एक और झटका, अशोक वाजपेयी ने दिया इस्तीफा

Rani Naqvi

इलाहाबाद विश्विद्यालय छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित, समाजवादी छात्रसभा ने दर्ज की जीत

mahesh yadav