featured देश पंजाब राज्य

पंजाब सीएम ने ट्वीट कर जताई पाकिस्तान से नाराजगी, कहा मुहंतोड़ जबाव दे भारत

panjab cm पंजाब सीएम ने ट्वीट कर जताई पाकिस्तान से नाराजगी, कहा मुहंतोड़ जबाव दे भारत

चंडीगढ़ः पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया और अन्य अधिकारियों को गुरुद्वारा पंजा साहिब में दर्शन के लिए रोकने जाने पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने दुख जताया है।

panjab cm पंजाब सीएम ने ट्वीट कर जताई पाकिस्तान से नाराजगी, कहा मुहंतोड़ जबाव दे भारत

पाकिस्तान का कड़ा विरोध जताने की मांग

उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से इस संबंधी पाकिस्तान से कड़ा विरोध जताने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके पाक ने बता दिया है कि वह कितना गिर चुका है। गुरुद्वारा साहिब एक धार्मिक जगह है न कि सैन्य संस्था। वहां हर किसी को जाने की अनुमति है। उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से पाक की इस हरकत का मुंह तोड़ जबाव देने को कहा है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पाकिस्तान ने  गुरुद्वारा पंजा साहिब का दौरा करने से भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को रोक दिया था। उन्हें गुरुद्वारा जाने की अनुमति भी मिली थी लेकिन, फिर भी उन्हें जाने दिया गया।

दरअसल, शुक्रवार को बिसारिया का जन्मदिन था और इस मौके पर वह अपनी पत्नी के साथ गुरुद्वारे में जाकर प्रार्थना करना चाहते थे। लेकिन, उन्हें  गाड़ी से ही उतरने नहीं दिया गया। वहीं इस घटना के बाद भारत ने पाक विदेश मंत्रालय के सामने इस मुद्दे को उठाया है।

Related posts

कासगंजः स्वास्थ्य महकमे की खुली पोल, ऑक्सीजन खत्म होने से मरीज की मौत

Shailendra Singh

PM मोदी करेंगे आरएमआरसी के अत्याधुनिक लैब्स का शुभारंभ, लोगों को मिलेगी सुविधा

Rahul

स्वतंत्रता सेनानी गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि आज, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया नमन

Saurabh