Breaking News featured देश भारत खबर विशेष शख्सियत

आतंकियो का शव अब परिवारवालों को नही मिलेगा

army encounter 1 आतंकियो का शव अब परिवारवालों को नही मिलेगा

कश्मीर |       जब से कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की सरकार गिरी है तब से सेना ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। रोज कोई न कोई आतंकवादी ढेर हो जाता है और सेना ऑपरेशन ऑल आउट को सफल करने में लग जाती है। आपको बता दें कि कल ही लगभग 22 आतंकियों के नाम उजागर किए गए जो की हिट लिस्ट में शामिल हैं।army encounter 1 आतंकियो का शव अब परिवारवालों को नही मिलेगा

साथ हीं आपको ये भी बता देते हैं की उन 22 आतंकियों में से एक आतंकी को कल मार गिराया गया है। अब कुल 21 आतंकी बचे हुए हैं, जिन पर सेना ऑपरेशन ऑल आउट कर रही है। आपको बता दे की अब जो आतंकवादी मरेंगे उनके शव को परिवार वालों के हवाले नहीं किया जाएगा, क्योंकि जब शव को परिवार वालों के हवाले किया जाता है तब माहौल बिगड़ जाता है, और अन्य आतंकवादी भी वहां आकर माहौल को दूषित करते हैं। इसीलिए ये फैसला लिया गया है। अब देखना होगा कि सेना का ये कड़ा रूप कितना सफल साबित होता है और घाटी को आतंकियों से किस प्रकार निजाद दिलाता है।

Related posts

पुण्यतिथि: जयललिता का अभिनेत्री से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर

mahesh yadav

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोलर ऊर्जा प्लांट का किया लोकापर्ण

Samar Khan

अल्मोड़ा: राज्यपाल बेनी प्रसाद मौर्य ने की गोलज्यू देव की पूजा-अर्चना

pratiyush chaubey