खेल featured दुनिया देश

इंगलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज

04 48 इंगलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टी-20 सीरीज के लिए चयनित टीम में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने फैसला लिया कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले बेन स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी। जिसके ठीक होने तक स्टेक्स मैच नहीं खेलेंगे।

04 48 इंगलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स नहीं खेलेंगे भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज

तीन जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे

बोर्ड ने कहा कि स्टोक्स भारत के खिलाफ तीन जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए फिट हो जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 50 की बल्लेबाजी औसत रखने वाले डेविड मालान को भी टीम में शामिल नहीं किया है।

नीदरलैंड्स में खेला गया मुकाबला टी 20 क्रिकेट इतिहास में बना खास,मैच हुआ टाई

मालान ने पांच मैचों में चार अर्धशतक लगाए हैं

मालान ने पांच मैचों में चार अर्धशतक लगाए हैं। गौरतलब है कि मालान के अलावा चयनकर्ताओं ने कप्तान इयोन मॉर्गन की टीम में टी-20 विशेषज्ञ सैम बिलिंग्स और लियाम डॉसन को भी नजरअंदाज किया है। टीम में टेस्ट कप्तान जो रूट, जानी बेयरस्टॉ और मोईन अली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को लिया गया है।

टीम में चयनित खिलाड़ी

जोनी बेयरस्टॉ, इयोन मॉर्गन (कप्तान) मोईन अली, जेक बॉल , जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कुरेन , टॉम कुरेन , एलेक्स हेल्स , क्रिस जॉर्डन , लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद , जो रूट , जेसन रॉय और डेविड विली हैं।

आपको बता दें कि टी-20 सीरीज के प्रस्तावित मैच

27 जून – इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टी-20, एजबेस्टन

3 जुलाई – इंग्लैंड vs भारत , पहला टी-20, ओल्ड ट्रैफर्ड

6 जुलाई – इंग्लैंड vs भारत , दूसरा टी-20 , कार्डिफ

8 जुलाई -इंग्लैंड vs भारत , तीसरा टी-20 , ब्रिस्टल

  महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

कतर से इतर हुए खाड़ी के देशों के फैसले का ट्रंप ने किया स्वागत

piyush shukla

सोनिया गांधी ने रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ रैली के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला

Rani Naqvi

पुलवामा जिले के बेलो गांव में हिज्ब के धमकी भरे पोस्टर चस्पाएं,एसपीओ को नौकरी छोड़ेने की दी धमकी

rituraj