खेल featured दुनिया

नीदरलैंड्स में खेला गया मुकाबला टी 20 क्रिकेट इतिहास में बना खास,मैच हुआ टाई

NEEDARLAND नीदरलैंड्स में खेला गया मुकाबला टी 20 क्रिकेट इतिहास में बना खास,मैच हुआ टाई

तीन देशों की टी20 त्रिकोणीय सीरीज नीदरलैंड में खेली जा रही है। आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला खेला गया मुकाबला टी 20 क्रिकेट इतिहास के खास है। आपको बता दें कि मुकाबला टाई रहा है लेकिन खास बात है कि इस मैच को जीतने वाले के लिए न तो सुपर ओवर खेला गया और न ही बॉल आउट का सहारा लिया। इन करणों से क्रिकेट इतिहास का पहला टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच माना गया है।

 

NEEDARLAND नीदरलैंड्स में खेला गया मुकाबला टी 20 क्रिकेट इतिहास में बना खास,मैच हुआ टाई

स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए

गौरतलब है कि बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए। वहीं आयरलैंड ने भी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन हासिल किए थे और अंतिम गेंद पर 3 रन चाहिए थे लेकिन 2 रन के साथ स्कोर बराबर रहा।और मैच भी बराबरी पर खत्म हुआ। आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग ने सबसे अधिक 81 रनों की पारी खेली।

फीफा विश्व कपः मेक्सिको ने गत विजेता जर्मनी को 1-0 से हराया तो फैंस के नाच से आया भूकंप

टी 20 मैच टाई होने पर सुपर ओवर से विजेता का फैसला

सितंबर 2017 में लागू किए गए आइसीसी के नियमों के मुताबिक टी 20 मैच टाई होने पर सुपर ओवर से विजेता का निर्णय लिया गया। लेकिन इस मैच में सुपर ओवर नहीं खेला गया।अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में तीन साल के बाद कोई ऐसा मैच हुआ जब दोनों टीमों ने बराबर स्कोर बनाया है। इससे पहले  नवंबर 2015 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के साथ टाई मैच खेला था। उस मैच में दोनों टीमों ने 154 रन बनाए थे। हालांकि इस मैच को इंग्लैंड ने सुपर ओवर खेलने के बाद जीता था।

अंतिम कुछ गेंदों पर मैथ्यू क्रॉस ने 18 रन बनाए

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और यह बिल्कुल सही साबित हुआ जब मुन्से (46) और कोएट्जर (54) ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। इसके बाद मैक्लियॉड ने ताबड़तोड़ 46 रन की पारी खेल रनो को तेजी से बनाया।अंतिम कुछ गेंदों पर मैथ्यू क्रॉस ने 18 रन बनाए और स्कॉटलैंड का कुल स्कोर 4 विकेट पर 185 रन तक पहुंच गया। आयरलैंड के लिए सिमी सिंह, डोक्रेल और मैकार्थी ने 1-1 सफलता मिली थी।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

लोकसभा में दिखा पीएम मोदी का शायराना अंदाज़, कांग्रेस पर किया प्रहार, केजरीवाल पर भी कटाक्ष

Saurabh

पंजाब में ही छिपा है अमृतपाल, पुलिस ने की नाकाबंदी, 37 किमी तक किया पीछा

Rahul

CBSE 12वीं की परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला

pratiyush chaubey