featured देश बिहार राज्य

AIIMS की परीक्षा में अव्वल रहे बिहार के छात्र, अब्दुर्रहमान ने ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किया

06 49 AIIMS की परीक्षा में अव्वल रहे बिहार के छात्र, अब्दुर्रहमान ने ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किया

एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के परिणामों मे बिहार के सीमांचल अररिया जिले के अब्दुर्रहमान ने ऑल इंडिया में छठा रैंक हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया।और जमुई के उत्कर्ष ने (260 रैंक) मधेपुरा के राहुल ने (पिछड़ा वर्ग में,136वां रैंक) प्राप्त किया।

 

06 49 AIIMS की परीक्षा में अव्वल रहे बिहार के छात्र, अब्दुर्रहमान ने ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किया

एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को आया

एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को आया है। जिसमें बिहार के अररिया प्रखंड के मिर्जापुर कोदरकट्टी के रहने वाले अब्दुर्रहमान असरारूल ने अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश का गौरव बढ़ाकर पूरे देश में नाम रौशन किया। गौरतलब है अब्दुर्रहमान ने एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किया।

अब्दुर्रहमान बचपन से सही प्रतिभाशाली था

अब्दुर्रहमान के चाचा मुजाहिद आलम ने बताया कि अब्दुर्रहमान बचपन से सही प्रतिभाशाली था। इसी वर्ष नीट की परीक्षा में उसने ऑल इंडिया में 218 वां रैंक भी हासिल किया था। चाचा मुजाहिद ने बताया कि अब्दुर्रहमान तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है। दो बहन आयशा एमडी व कुलसुम एमबीबीएस थर्ड इयर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ की छात्रा है।

2019 के लोकसभा चुनाव के लिए फुंका बिगुल, राजनीतिक दलों ने खोले अपने पत्ते

मधेपुरा शहर के राहुल कुमार ने देश के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान की परपीक्षा पास की

ऑल इंडिया इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की एमबीबीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। राहुल को 99.65 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया स्तर पर 672वां रैंक प्राप्त हुआ है। ओबीसी में 136वां रैंक आया है। राहुल को एक महीने के अंदर चार बड़ी सफलता मिली है। राहुल ने जिपमेर एमबीबीएस की परीक्षा में ओबीसी में 84वां रैंक, नीट की परीक्षा में ओबीसी में 186वां रैंक और सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

ऑल इंडिया मेडिकल की परीक्षा में जमुई के उत्कर्ष 260 रैंक प्राप्त की

ऑल इंडिया मेडिकल की परीक्षा में जमुई में कार्यरत उद्योग प्रबंधक संजय कुमार वर्मा के पुत्र उत्कर्ष ने बाजी मारी है। सामान्य कोटि में 260 रैंक मिला है। उक्त छात्र नीट की परीक्षा में भी सफल हुआ था। इस परीक्षा में उसे 615वां रैंक प्राप्त हुआ था। जिला उद्योग प्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि उनका पुत्र उत्कर्ष डीएवी पटना का छात्र रहा है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

Delhi Wrestlers Protest: पहलवानों के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर आप ने बुलाई बैठक, बड़े नेता होंगे शामिल

Rahul

ICJ के फैसले के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने दिए बिना सिर-पैर का बयान

Pradeep sharma

लखनऊः तो.., इसलिए उठी महिला के गिरफ्तारी की मांग, जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच

Shailendra Singh