उत्तराखंड राज्य

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मंत्री मदन कौशिक ने कैबिनेट मींटिग के बाद योग दिवस को लेकर 8 समितियाँ बनी

dehradun 4 प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मंत्री मदन कौशिक ने कैबिनेट मींटिग के बाद योग दिवस को लेकर 8 समितियाँ बनी

देहरादून। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मंत्री मदन कौशिक ने कैबिनेट मींटिग के बाद लिए गए प्रस्तावों पर ब्रीफ़िंग की कैबिनेट में 17 इशू आए जिनमें कुछ पर विचारनहुआ होनी वाली २१ जून होनी वाले योग दिवस को लेकर 8 समितियाँ बनी हैं । योग दिवस को लेकर 60 हज़ार लोगों को आयोजन में जोड़ा गया है। इसके साथ ही सुरक्षा चिकित्सा के अलावा प्रचार प्रसार की व्यापक व्यवस्थाएँ करेंगे। पहला उत्तराखंड के विधायिका सचिवालय में नियुक्ति को लेकर हमने कुछ परिवर्तन किया हैं ।

 

dehradun 4 प्रदेश सरकार के प्रवक्ता मंत्री मदन कौशिक ने कैबिनेट मींटिग के बाद योग दिवस को लेकर 8 समितियाँ बनी

 

बता दें कि जोशी मठ में उत्तरप्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग को .401 ज़मीन दी गई है जिसका भुगतान २ करोड़ ५९ लाख के आसपास होगा। पुलिस असाधारण पेंशन नियमावली में संसोधन किया गया है । जिसके बाद कुछ श्रेणियों को और जोड़ा गया है।होमगार्डों की सेलरी में ५० रूपए की वृद्धि की जाएगी। राज्य की खनन नियमावली में संसोधन किया है पहले आरबीएम बाहर नहीं ले जा सकते थे ।अब संसोधन किया है अब बाहर भी ले जा सकेंगे। सूक्ष्म में लघु उद्योग की नियमावली का गठन किया गया अभी तक प्रदेश में इसमें कोई नियमावली नहीं थी लेकिन अब राज्य सरकार ने बना ली हैं। इसके साथ एनसीआरटी की पुस्तकों को लेकर जो टेंडर प्रक्रिया नहीं हो पाई है ऐसे में विभाग के विकल्पों पर हमारी सरकार जल्द विचार कर निर्णय ले लेगी।

Related posts

’यूपी सरकार छोटे उद्यमी की आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है’

Trinath Mishra

PM वाराणसी में राष्ट्र को ‘राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान’ समर्पित करेंगे

mahesh yadav

दिल्ली में ट्रकों की एंट्री पर एनजीटी ने साधी चुप्पी, प्रदूषण को देखकर लेगा फैसला

Breaking News