उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने गोमुख ट्रैकिंग के लिए जा रहे अभियान दल को हरी झण्डी दिखाई

cm rawat 3 1 सीएम रावत ने गोमुख ट्रैकिंग के लिए जा रहे अभियान दल को हरी झण्डी दिखाई

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बीते शनिवार को मुख्यमंत्री आवास से मैक संस्था के नेतृत्व में गोमुख ट्रैकिंग के लिए जा रहे अभियान दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 30 सदस्यों का यह दल 09 से 12 जून तक गोमुख व गंगोत्री में ट्रैकिंग व कैम्पिंग करेगा। इस अभियान दल का उद्देश्य गंगा स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के लिए जागरूकता अभियान चलाना है।

 

cm rawat 3 1 सीएम रावत ने गोमुख ट्रैकिंग के लिए जा रहे अभियान दल को हरी झण्डी दिखाई

 

बता दें कि इनके द्वारा गोमुख में वृक्षारोपण किया जायेगा तथा गंगा स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है। नदियों के पुनर्जीवन एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना जरूरी है। रिस्पना और कोसी नदी के पुनर्जीवीकरण के लिए एक ही दिन में 3.5 लाख पौधे लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिए हमें जल संरक्षण की ओर विशेष ध्यान देना होगा।

Related posts

अल्मोड़ाः लोगों को मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, मुख्यमंत्री ने विधायकों को दी धनराशि 

Rahul

तड़प-तड़प कर मर गई कारगिल शहीद की विधवा, अस्पताल आधार कार्ड जमा कराने पर अड़ा रहा

Breaking News

बांदाः युवक का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

mahesh yadav