मनोरंजन

दया भाभी की अपनी 6 महीने की बेटी को लेकर पहुंची बालाजी, देखे फोटो

Untitled 126 दया भाभी की अपनी 6 महीने की बेटी को लेकर पहुंची बालाजी, देखे फोटो

नई दिल्ली।  ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया भाभी यानी दिशा वाकाणी इन दिनों मैटरनिटी फेज एन्जॉय कर रही हैं। एक्टिंग वर्ल्ड से दूर अपनी बेटी के साथ टाइम बिता रहीं दिशा ने बच्ची स्तूति पांडिया की पहली फोटो शेयर की है, जिसमें वे बेटी को गोद में लिए पति मयूर पांडिया के साथ नजर आ रही हैं।

 

Untitled 126 दया भाभी की अपनी 6 महीने की बेटी को लेकर पहुंची बालाजी, देखे फोटो

 

बता दें कि दया अपनी बेटी को लेकर पति के साथ तिरूपति बालाजी के दर्शन कराने और आशीर्वाद दिलाने ले गई थीं। उन्होंने इस फोटो का कैप्शन “May god bless our child and protects her from every obstacle” दिया है। 6 महीने की हुई दिशा की बेटी…

 

खुशखबरीः लौट रहीं हैं दया भाभी, इस वजह से लिया था शो से ब्रेक

दिशा ने 28 नवंबर 2017 को बेटी को जन्म दिया था। उनके पिता भीम वाकाणी ने इस न्यूज को कन्फर्म करते हुए बताया था कि दिशा ने नॉर्मल डिलिवरी से बेटी की जन्म दिया था।  ये दिशा का पहला बच्चा है। उन्होंने 24 नवंबर, 2015 को मयूर पांडिया से शादी की थी। मयूर एक्टिंग वर्ल्ड से नहीं हैं। वे मुंबई में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।

9 साल से ‘तारक मेहता

दिशा का जन्म 17 सितंबर, 1978 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था, लेकिन वे भावनगर में पली-बढ़ी हैं। वे तब से एक्टिंग से जुड़ी हैं, जब वे स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं। उन्होंने गुजरात कॉलेज, अहमदाबाद से ड्रामेटिक आर्ट्स में ग्रैजुएशन किया है। दिशा 2008 से लगातार ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम कर रही हैं।

बता दें कि  दिशा ‘खिचड़ी’ (2004) और ‘इंस्टेंट खिचड़ी’ (2005 ) में भी नजर आ चुकी हैं। टीवी सीरियल्स ही नहीं, दिशा बॉलीवुड की ‘कमसिन : द अनटच्ड’ (1997), ‘फूल और आग’ (1999), ‘देवदास’ (2002), ‘मंगल पांडे : द राइजिंग’ (2005), ‘सी कंपनी’ (2008) और ‘जोधा अकबर’ (2008) में जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

 

Related posts

साउथ की डब फिल्म में दी अजय और अरबाज ने अपनी आवाज

Rani Naqvi

बाहुबली-2 देखने के बाद अक्षय ने बदला अपना पोस्ट

Rani Naqvi

बिग बॉस के घर में हुआ 3 साल पुराने रिश्ते का अंत, अनूप ने तोड़ा जसलीन से रिश्ता

Rani Naqvi