Breaking News featured दुनिया

पाक चुनाव: जमात-उद-दावा मैदान में उतारेगा 200 से ज्यादा उम्मीदवार, हाफिज नहीं लड़ेगा चुनाव

hafiz saeed पाक चुनाव: जमात-उद-दावा मैदान में उतारेगा 200 से ज्यादा उम्मीदवार, हाफिज नहीं लड़ेगा चुनाव

मुंबई ब्लास्ट का मास्टर माइंड हाफिज सईद देशभर में होने वाले राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि पाकिस्तान में 25 जुलाई को राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें हाफिज सईद का जमात-उद-दावा 200 से ज्यादा उम्मीदवार खड़े कर रहा है। हालांकि वह खुद इन चुनावों में नहीं कड़ा रहा है। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा से जुड़े जमात-उद-दावा ने अपना राजनीतिक दल मिल्ली मुस्लिम लीग(MML) भी शुरू किया है, लेकिन पाकिस्तान चुनाव निर्वाचन आयोग में अभी तक इसे पंजीकृत नहीं किया गया है।

 

hafiz saeed पाक चुनाव: जमात-उद-दावा मैदान में उतारेगा 200 से ज्यादा उम्मीदवार, हाफिज नहीं लड़ेगा चुनाव

 

आम चुनाव के नजदीक आने के साथ ही इस समूह ने एक निष्क्रिय राजनीतिक दल अल्लाहू-अकबर तहरीक (AAT) के नाम से चुनाव लड़ने का फैसला किया है जो चुनाव आयोग में पंजीकृत है।

 

जेयूडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने चुनाव आयोग से नामांकन पत्र ले लिए हैं और वे एएटी के मंच से अपने उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं। एमएमएल के प्रवक्ता अहमद नदीम ने कहा, ‘MML अध्यक्ष सैफुल्ला खालिद और AAT प्रमुख अहमद बरी आगामी चुनावों में AAT के मंच पर संयुक्त रूप से उम्मीदवार खड़े करने पर सहमत हो गए हैं। सीटों के बंटवारे के समझौते के अनुसार, एमएमएल 200 से अधिक उम्मीदवार खड़े करेगी। वे AAT के चुनाव चिह्न कुर्सी पर चुनाव लड़ेंगे।’

 

 

यह पूछे जाने पर कि क्या सईद की संसदीय चुनाव लड़ने की योजना है, इस पर प्रवक्ता ने कहा, ‘नहीं, हाफिज की अभी ऐसी कोई योजना नहीं है। एमएमएल पहली बार चुनावों में भाग ले रही है और उम्मीद करते हैं कि हम संसद में जाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि लोग हमारे उम्मीदवारों का चयन करेंगे।’ जेयूडी को जून 2014 में अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था। जेयूडी प्रमुख पर आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण एक करोड़ डॉलर का इनाम भी है।

Related posts

मोदी ने टेक्सास के ह्यूस्टन में दावूदी बोहरा समुदाय के सदस्यों से की बातचीत

bharatkhabar

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 13,405 नए केस, 235 मौतें, संक्रमण दर 1.98%

Neetu Rajbhar

69000 शिक्षक भर्ती: टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी, किसी को नहीं दिख रही पीड़ा!

Shailendra Singh