Breaking News featured बिहार राज्य

बिहारः राज्य के कई जिलों में कुदरत का कहर, वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई 13 जख्मी

Mवज्रपात बिहारः राज्य के कई जिलों में कुदरत का कहर, वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई 13 जख्मी

आज सुबह बिहार के कई जिलों में खराब मौसम के चलते राज्य के कई जिलों में जहां एक तरफ वज्रपात (गाज) से 11 लोगों की मौत हो हुई है वहीं दुसरी तरफ 13 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। सहरसा जिले में छह लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने हुई। और दरभंगा में चार लोगों की मौत होने की खबर है जबकि मधेपुरा जिले में भी एक व्यक्ति की मौत और 12 लोग जख्मी हुए है।

 

Mवज्रपात बिहारः राज्य के कई जिलों में कुदरत का कहर, वज्रपात से 11 लोगों की मौत हुई 13 जख्मी

सहरसा जिले में वज्रपात की चपेट में मृतकों की संख्या

सहरसा जिले में वज्रपात से  12 वर्षीया रेणु कुमारी, करुआ गांव में 13 साल निशा कुमारी और 10 साल के अंकित कुमार (भाई-बहन) की मौत हो गयी। जबकि सलखुआ प्रखण्ड के गौसपुर गांव में 20 वर्षीय राम सागर यादव की तथा सोनवर्षा प्रखण्ड के कोपा पंचायत में 45 वर्षीया हमीदा खातून की मौत हो गयी। तो वहीं ठनका गिरने से महिषी प्रखण्ड के बधवा पंचायत फोरसाही टोला निवासी 61 वर्षीय फूलो यादव की मौत और एक व्यक्ति जख्मी है।जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर शुक्रवार की सुबह पांच से छह बजे के बीच बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई ।

सीएम रावत ने प्रदेश में हुई अतिवृष्टि/आँधी तूफान से हुई क्षति की जानकारी ली

दुबहा गांव के मृतक

मृतकों में दुबहा गांव के मदन यादव ( 33), कुबोतन गांव के महादेव यादव ( 36),बेरो बथनाहा गांव के जनार्दन राम ( 36), हरेराम यादव(38) हैं ।मदन व महादेव खेत में शौच कर रहे थे।जबकि जनार्दन व हरेराम गांव स्थित स्कूल परिसर में दातुन कर रहे थे। दोनों ट्रैक्टर चालक थे। सड़क निर्माण में मिट्टी भराई का काम करते थे। पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

यूपी-बिहार और झारखंड में तूफान की चपेट में आने से 40 लोगों की मौत, कई घायल

मधेपुरा जिले में शुक्रवार को दो जगह हुए ब्रजपात

घटना से इन गांवों में मातम छा गया है।मधेपुरा जिले में शुक्रवार को दो जगह हुए गाज (वज्रपात) से जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं 12 लोग जख्मी हो गए हैं। पुरैनी प्रखंड अंतर्गत सपरदह पंचायत के कड़ामा में ब्रजपात से 35 वर्षीय मनोज मेहतर की मौत हो गई है, वहीं गम्हरिया में हुए बज्रपात से 12 लोग घयल हो गए हैं।

आपको बता दें कि सभी घायल गम्हरिया थाना क्षेत्र के ईटवा जीवछपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ सिंहपुर गांव के हैं। सभी का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.डीएन चौधरी ने बताया कि सभी मरीज सुरक्षित हैं। घायल में दो बच्चे, एक पुरुष सहित नौ महिलाएं भी हैं।

Related posts

ये हैं दिल्ली के खतरनाक मेट्रो स्टेशन, रात 10 बजे के बाद नहीं मिलेगी एंट्री

lucknow bureua

हाइड्रो प्रोजेक्ट घोटालाः रिजजू ने आरोपों को किया खारिज

Rani Naqvi

लखनऊः अलीगंज हनुमान मंदिर को मिला पत्र, गिरफ्तार आतंकियों को रिहा करने की मांग

Shailendra Singh