देश बिज़नेस

पतंजलि ने लॉन्च किया किम्भो मोबाइल ऐप,वॉट्सऐप को देगा टक्कर

02 43 पतंजलि ने लॉन्च किया किम्भो मोबाइल ऐप,वॉट्सऐप को देगा टक्कर

नई दिल्ली।  पतंजलि के प्रॉडक्ट के बाद अब योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि कम्यूनिकेशन ने वॉट्सऐप को टक्कर देने के लिए एक नया एप किम्भो मोबाइल ऐप निकाला है। बता दे कि इस ऐप को स्वदेशी वर्जन कहा जा रहा है।

 

02 43 पतंजलि ने लॉन्च किया किम्भो मोबाइल ऐप,वॉट्सऐप को देगा टक्कर

 

लोकेशन शेयरिंग फीचर

Kimbho को मैसेजिंग, शेयरिंग और वॉइस कॉल कैटेगरी में रखा गया है। इससे वॉट्सऐप की तरह वीडियो कॉलिंग की जा सकेगी। यूजर्स रियल टाइम में टेक्स्ट, मैसेज, वीडियो, फोटो और ऑडियो भी शेयर कर सकेंगे। इस ऐप में लोकेशन शेयरिंग का भी फीचर है।

दावा किया गया है कि यह ऐप पूरी तरह से इनक्रिप्टेड और सुरक्षित है और इसमें वॉट्सऐप की तरह किसी तरह के विज्ञापन नहीं दिखेंगे। पतंजलि कम्यूनिकेशन का दावा है कि इसके फीचर्स वॉट्सऐप की टक्कर के हैं।

अब जल्द ही वॉट्सऐप से भी कर सकेंगे पेमेंट

गूगल प्ले स्टोर में मौजूद

23 एमबी साइज का यह ऐप बुधवार को गूगल प्लेस्टोर पर अपडेट किया गया है। ये एक हरे रंग के शंख के लोगो के साथ मुफ्त में उपलब्ध है। ऐप के बारे में गूगल प्ले-स्टोर पर स्पष्ट जानकारी है। इसके डेवलपर का पता पतंजिल आयुर्वेद लिमिटेड, डिपार्टमेंट ई-कॉमर्स, D-28 इंडस्ट्रियल एरिया, नियर इनकम टैक्स ऑफिस, हरिद्वार, उत्तराखंड, 249401 दिया गया है, जो कि पतंजलि कंपनी का पता है।

पतंजलि ने क्रिकेट को बताया विदेशी खेल

Related posts

विश्व जल दिवस पर पीएम ने किया ”जल शक्ति” को रेखांकित

lucknow bureua

गलत प्लेटफार्म की जानकारी मिलने के बाद मची भगदड़ में एक की मौत

Rani Naqvi

जैकलीन फर्नांडीज ने बदला रहने का ठिकाना, इस एक्ट्रेस के घर को बनासा अपना आशियाना

Aman Sharma