बिज़नेस

अब जल्द ही वॉट्सऐप से भी कर सकेंगे पेमेंट

ramdwev 26 अब जल्द ही वॉट्सऐप से भी कर सकेंगे पेमेंट

नई दिल्ली। अब तक आप व्हाट्सएप में सिर्फ चैट या वीडियो कॉल ही करते थे लेकिन अब व्हाट्सएप अपनी इंस्टेंट पेमेंट सर्विस शुरु करने की तैयारी में है जल्द ही आपको पेमेंट करने की भी सुविधा मिल सकती है जिसके बाद अपने व्हाट्सएप से भी पैसे भेज सकेंगे और पेमेंट कर सकेंगे।

ramdwev 26 अब जल्द ही वॉट्सऐप से भी कर सकेंगे पेमेंट

मीडिया की मानें तो व्हाट्सएप के लिए भारत दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है रिपोर्ट के दावे के मुताबिक व्हाट्सएप पेमेंट भारत में यूपीआई केस जरिए अगले 6 महीनों के अंदर पेमेंट सर्विस शुरु कर सकता हैं व्हाटसएप में भी यह फीचर यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस पर आधारित होगा ऐप के जरिए पैसे जल्दी ट्रांसफर किए जा सके इसके लिए व्हॉटसएप भारतीय बैंकों से और दूसरे संस्थानों जैसे कि एसबीआई और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन के साथ इसे लेकर चर्चा कर रहा हैं।

सूत्रों की मानें तो सरकार जल्द ही इसके लिए गाइडलाइंस लाने वाली है जिसके बाद आप एक मोबाइल वॉलेट से दूसरे मोबाइल वॉलेट में लेन देन कर सकेंगे इसके लिए सरकार प्री पेड इंस्ट्रूमेंटस यानी पीपीआई के मौजूदा नियमों में ढील देने की तैयारी में है।

अगर नई व्यवस्था लागू कर दी गई तो मोबाइल वॉलेट सुविधा मुहैया कराने वाली हर वॉलेट कंपनी को एक तय मापदंड की तकनीक अपनानी होगी। ट्रू कॉलर ने भी आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर यूनीफाइड पैमेंट इंटरफेस शुरु किया था हाल ही में हाइक ने भी अपने यूजर्स के लिए नए फीचर को जोड़ा है।

Related posts

Petrol Diesel Rate: आज पेट्रोल और डीजल के दामों में नहीं हुई बढ़ोतरी, जानिए अपने शहर की कीमतें

Rahul

वृंदावन: कुंभ परिसर में ब्राह्मण सेवा संघ का शिविर, बांके बिहारी जी के गूंजे जयकारे

Yashodhara Virodai

भारत की पहली सोलर ट्रेन हुई लॉन्च, सुरेश प्रभु ने व्यक्त की खुशी

Srishti vishwakarma