Breaking News featured यूपी राज्य

उत्तर प्रदेश: ATS के एडिशनल एसपी ने ऑफिस में ही खुद को मारी गोली, मौत

SP उत्तर प्रदेश: ATS के एडिशनल एसपी ने ऑफिस में ही खुद को मारी गोली, मौत

यूपी की एटीएस के एडिशनल एसपी राजेश साहनी ने अपनी सर्विस पिस्टल से ऑफिस में ही गोली मारकर खुदखुशी कर ली। इस घटना से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है, सूचना मिलने पर सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

 

SP उत्तर प्रदेश: ATS के एडिशनल एसपी ने ऑफिस में ही खुद को मारी गोली, मौत

 

खबरों के मुताबिक, एसपी का शव मंगलवार(29 मई) को एटीएस के हेडक्वॉर्टर में उनके कमरे में ही मिला। जिस कमरे में उन्होंने खुदकुशी की है, उसे सील कर दिया गया है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट तो भी नहीं मिला है, लेकिन उनके कमरे की तलाशी ली जा रही है।

 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, मौके पर पहुंचे एडीजी लॉ ऐंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि राजेश साहनी ने अपने ऑफिशल रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। उन्होंने आत्महत्या क्यों की यह अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

 

 

एनबीटी की खबर के मुताबिक, 1992 बैच के पीपीएस सेवा में चुने गए राजेश साहनी 2013 में अपर पुलिस अधीक्षक बने थे। वह मूलतः बिहार के पटना के रहने वाले थे। 1969 में जन्मे राजेश साहनी ने एमए राजनीति शास्त्र से किया था। राजेश साहनी ने बीते सप्ताह आईएसआई एजेंट की गिरफ्तारी समेत कई बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था।

 

 

राजेश साहनी की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है। वह एटीएस में एएसपी के पद पर तैनात था। गोमती नगर स्थित हेडक्वॉर्टर में उनका ऑफिस था। उन्होंने कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था।

Related posts

जीएसटी से लागात में आएगी कमी, चेबर की कार्यशाला में बोले मनोज शर्मा

Rani Naqvi

महबूबा मुफ्ती की पार्टी को झटका, संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने छोड़ी पार्टी

Hemant Jaiman

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने 12 स्कूलों में लगाई आग

rituraj