featured दुनिया

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने 12 स्कूलों में लगाई आग

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने 12 स्कूलों में लगाई आग

नई दिल्ली: पाकिस्तान के गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात आतंकवादियों ने 12 स्कूलों में आग लगा दी। पुलिस ने बताया कि इन स्कूलों में ज्यादातर लड़कियों के स्कूल हैं। पाकिस्तानी मीडिया ने दियामर जिले के पुलिस आयुक्त अब्दुल वहीद के हवाले से बताया कि हमलावरों ने दोपहर लगभग दो-तीन बजे के बीच स्कूलों में आग लगाई।

pak 1 पाकिस्तान में आतंकवादियों ने 12 स्कूलों में लगाई आग

 

ये भी पढें:

वीरे दी वेडिंग के बाद एक और फिल्म पाकिस्तान में हुई बैन, भारत में आज हो रही है रिलीज
जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का किया उल्लंघन,एक जवान घायल

 

 

वहीद ने कहा, “हम नहीं जानते कि इसके पीछे कौन है। यहां बहुत कम लोग लड़कियों की शिक्षा के खिलाफ हैं, जबकि ज्यादातर लोग इसका समर्थन करते हैं। इसके पीछे एक या इससे ज्यादा संगठन हो सकते हैं।” जिन स्कूलों को निशाना बनाया गया, उनमें आठ स्कूल सरकारी थे जबकि चार स्कूल दूर-दराज और पर्वतीय क्षेत्रों में अफगानिस्तान, चीन और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित गैर लाभकारी संस्थाओं द्वारा चलाए जा रहे थे।

 

दियामर के पुलिस अधीक्षक रॉय अजमल ने मिडीया को बताया कि हमलावरों ने किताबों को भी जला दिया। यहां हर स्कूल में औसतन लगभग 200 से 300 लड़कियां रजिस्टर्ड हैं और क्षेत्र में लगभग 3,500 लड़कियां स्कूलों में रजिस्टर्ड हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा, “जिले में 2004 से 2011 के बीच भी ऐसे ही हमले हुए थे। गिलगिट-बाल्टिस्तान में साक्षरता दर बेहद कम है।”

 

ये भी पढें:

इमरान खान होंगे पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री,शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो को इमरान ने किया ‘क्लीन बोल्ड’
पाकिस्तान आम चुनाव सर्वे में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ आगे

By:Ritu Raj

Related posts

सावन में 20 साल बाद बन रहा हरियाली अमावस्या का अनोखा संयोग..

Rozy Ali

जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

kumari ashu

बिहार: 24 घंटे में आए 12,604 नए मामले, सख्ती बढ़ाने की तैयारी में सरकार

pratiyush chaubey