featured देश राज्य

कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात

hd kumaraswamy कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात

नई दिल्ली। कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीते सोमवार रात सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान तीनों नेताओं ने कर्नाटक में मंत्रिमंडल गठन और दोनों पार्टियों के बीच पोर्टफोलियो बंटवारे पर चर्चा की। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने संतुलन बनाए रखने के लिए दो उपमुख्यमंत्री बनाने पर जोर दिया, लेकिन जदएस ने प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया। उपमुख्यमंत्री पद की दौड़ में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जी. परमेश्वरा सबसे आगे हैं। राहुल गांधी के तुगलकाबाद स्थित आवास पर हुई बैठक में मंत्रिमंडल गठन पर 20 मिनट चर्चा हुई।

hd kumaraswamy कर्नाटक के भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात

बता दें कि बैठक से पहले कुमारस्वामी ने कहा था कि दोनों पार्टियों के बीच किसी तरह की सौदेबाजी नहीं होगी। दोनों साथ मिलकर काम करेंगे। वह कांग्रेस नेतृत्व से सलाह लेने आए हैं। बैठक के बाद जदएस नेता ने बताया कि उन्होंने राहुल और सोनिया को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है और दोनों बंगलूरू पहुंच रहे हैं। उनके अलावा कर्नाटक प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

साथ ही इससे पहले कुमारस्वामी ने कहा कि जदएस और कांग्रेस राज्य को स्थिर व मजबूत सरकार देंगे। कुमारस्वामी 23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती से मुलाकात कर लोकसभा चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भूमिका पर चर्चा की। जदएस ने कर्नाटक में विधानसभा चुनावों से पहले ही बसपा के साथ, जबकि कांग्रेस से चुनाव बाद गठबंधन किया था।

Related posts

बांग्लादेश में 3 लोगों को 1971 के युद्ध अपराध के लिए मौत की सजा

bharatkhabar

राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया शुरू, जुलाई में खत्म हो रहा है प्रणव दा का कार्यकाल

Rahul srivastava

सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक पर एक अज्ञात शख्स ने किया जान लेवा

Rani Naqvi