featured देश राज्य

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, मैसेज की जगह लिखा मिला ये

jamiya miliya जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, मैसेज की जगह लिखा मिला ये

नई दिल्ली। देश की मशहूर यूनिवर्सिटियों में से एक दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (http://jmi.ac.in/ ) को बीते सोमवार देर रात हैकरों ने हैक कर लिया। हैकर ने वेबसाइट के पेज को पूरी तरह से ब्लैक कर दिया और उसपर Happy Birthday Pooja लिख दिया। काफी समय तक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ऐसी ही रही। जैसे ही इस बात का पता चला, सोशल मीडिया पर ये खबर आग की तरह फैल गई। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स भी लगातार इस बात को अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा करने लगे।

jamiya miliya जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, मैसेज की जगह लिखा मिला ये

मामले को आईटी डिपार्टमेंट देखेगा

जब मीडिया ने जामिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले को हमारा आईटी डिपार्टमेंट देखेगा। हालांकि, अभी तक पुलिस को इस मामले की जानकारी नहीं दी गई है। अमूमन जब भी कोई ग्रुप वेबसाइट को हैक करता है तो अपने ग्रुप का नाम या फिर कोई संदेश छोड़ देता है। लेकिन ऐसा पहला मामला है कि जब किसी व्यक्ति ने किसी को बर्थडे विश करने के लिए ही वेबसाइट को हैक कर दिया हो।

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई यूनिवर्सिटियों, मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो चुकी है। अभी पिछले माह ही सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट को भी हैक कर लिया गया था। इसको लेकर ब्राजील के हैकरों पर शक हुआ था।

Related posts

तमिलनाडु: वेदांता ग्रुप के खिलाफ प्रदर्शन में 9 की मौत, कई लोग घायल

rituraj

पर्यावरण दिवस: 49 सालों में कितने जागरुक हुए हम, कटते जंगलों को क्यों नहीं रोक पाए ?

Rahul

श्रीनगर: कांग्रेस नेताओं से मिले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह

Pradeep sharma