featured Breaking News देश

शहीद सीताराम की पत्नी ने कहा, ‘पति की मौत के लिए मोदी जिम्मेदार’

shaheed sitaram शहीद सीताराम की पत्नी ने कहा, 'पति की मौत के लिए मोदी जिम्मेदार'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से एक दिन पहले फिर से पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है। कशमीर के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टटर में पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार को भारी हथियारों से फायरिंग की। जिसमें एक 28 वर्षीय बीएसएफ जवान सीताराम उपाध्याय शहीद दो गए हैं। वहीं इस हमले में 6 लोगों के जख्मी होने की खबर है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को जम्मू दौरे पर हैं। उससे पहले 14 मई से अब तक तीन बार बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है। जिसमें 14 मई की रात सांबा एक बीएसएफ जवान शहीद हुआ था।

 

shaheed sitaram शहीद सीताराम की पत्नी ने कहा, 'पति की मौत के लिए मोदी जिम्मेदार'

 

शहीद सीताराम की पत्नी रेशमी ने कहा कि एक तरफ पाकिस्तान लगातार हमारे लोगों पर हमले कर रहा है, वहीं मोदी सरकार ने रमजान को देखते हुए जम्मू कश्मीर में सीजफायर की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार दिखावे के लिए फायरिंग करवा रही है। उधर सीताराम की शहादत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

 

पीएम मोदी के जम्मू दौरे से पहले पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा , 4 दिन में 2 जवान शहीद

 

 

बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से 16 और 17 मई को भी हीरानगर में फायरिंग की गई। इसमें एक बीएसएफ का जवान घायल भी हुआ था। हालांकि, पाक की ओर से दिन में गोलाबारी थमी रही लेकिन गुरुवार देर रात अरनिया सेक्टर को एक बार फिर निशाना बनाया गया। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से तड़के 4 बजे भारी गोलाबारी की गई। भारत की ओर से भी इसका मुंहतोड़ जबाव दिया गया।

Related posts

दवाई कम्पनी में आग लगने से अफरातफरी, दमकल विभाग जुटा काबू पाने में

bharatkhabar

2021 में आमजन को नहीं मिलेगी कोरोना वैकसीन! जानें भारत में कब तक है दवाई के आने की उम्मीद

Hemant Jaiman

माता-पिता के घर पर बेटे का कानूनी हक नहीं: दिल्ली हाई कोर्ट

bharatkhabar