Breaking News featured देश

पीएम मोदी के जम्मू दौरे से पहले पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा , 4 दिन में 2 जवान शहीद

पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से एक दिन पहले फिर से पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है। कशमीर के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टटर में पाकिस्तान रेंजर्स ने गुरुवार को भारी हथियारों से फायरिंग की। जिसमें एक 28 वर्षीय बीएसएफ जवान सीताराम उपाध्याय शहीद दो गए हैं। वहीं इस हमले में 6 लोगों के जख्मी होने की खबर है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 मई को जम्मू दौरे पर हैंय़ उससे पहले 14 मई से अब तक तीन बार बॉर्डर पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है। जिसमें 14 मई की रात सांबा एक बीएसएफ जवान शहीद हुआ था।

 

पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा
पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन में शहीद बीएसएफ जवान

 

 

बीएसएफ के एक सीनियर ऑफिसर ने बताया कि सीताराम झारखंड के गिरिडीह से थे। वह 2011 में सीमा सुरक्षा बल में शामिल हुए थे। उनका एक तीन साल का बेटा और एक साल की बेटी है।

 

जम्मू-कश्मीर के नारबल इलाके में पत्थरबाजी के चलते एक पर्यटक की मौत

 

बीएसएफ के अनुसार, पाकिस्तान की ओर से 16 और 17 मई को भी हीरानगर में फायरिंग की गई। इसमें एक बीएसएफ का जवान घायल भी हुआ था। हालांकि, पाक की ओर से दिन में गोलाबारी थमी रही लेकिन गुरुवार देर रात अरनिया सेक्टर को एक बार फिर निशाना बनाया गया। जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से तड़के 4 बजे भारी गोलाबारी की गई। भारत की ओर से भी इसका मुंहतोड़ जबाव दिया गया।

 

शहीद सीताराम की पत्नी ने कहा कि भारत ने सुरक्षा बलों को रमजान के दौरान ऑपरेशन चलाए जाने पर रोक लगाई। लेकिन मेरे पति पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में शहीद हो गए। मुआवजे से वो वापस नहीं आएंगे।

 

जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, कविंदर गुप्ता बनेंगे डिप्टी सीएम

 

गौरतलब है कि पाकिस्तान की फायरिंग में 700 लोगों की मौत हो चुकी है। और इस साल की शुरूआत में जनवरी लेकर अब तक 36 लोगों की जान गई है। इनमें 18 जवान शामिल हैं। केंद्र सरकार ओर से सुरक्षाबलों को आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑरेशन पर रमजान में रोक लगाने के लिए कहा गया है। हालांकि इस दौरान अगर कोई हमला होता है तो सामान्य नागरिकों की जान बचा के लिए सुरक्षाबलों को पलटवार का अधिकार रहेगा।

 

Related posts

फ्रांस के समर्थन में उतरे उद्धव ठाकरे, कहा- राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान

Trinath Mishra

अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने अपने बॉयफ्रेंड संग रचाई शादी, फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Samar Khan

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने छात्र नेताओं को किया सम्मानित

Rani Naqvi