देश featured राज्य

कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाती हुई-मनने लगा है जश्न

Untitled 72 कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाती हुई-मनने लगा है जश्न

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है और अगर बात करें रुझानों की तो बीजेपी इस वक्त 110 के आकंडे पर पहुंच गई है और इसी के साथ कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाती हुई साफ दिख रही है। बता दे कि रुझानों के मुताबिक बीजेपी कांग्रेस से बहुत आगे चल रही है लेकिन बहुमत से दूर है। इस स्थिति में पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंग मेकर बन गई है।

Untitled 72 कर्नाटक में बीजेपी सरकार बनाती हुई-मनने लगा है जश्न

अब जेडीएस के हाथ में है कि वह किस पार्टी के साथ मिलकर कर्नाटक में सरकार बनाएगी। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा की 222 सीटों पर 12 मई को 72.13 फीसदी मतदान हुआ था। आर.आर नगर सीट पर चुनावी गड़बड़ी की शिकायत के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया था। जयनगर सीट पर बीजेपी उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान टाल दिया गया था।

बता दे कि रुझानों में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है और बीजेपी की खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है। बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी कार्यक्रता जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।

बात करें अगर रुझानों की तो उस वक्त बीजेपी 110 के आकंड़े पर पहुंच गई है और इसी के साथ सरकार बनाती हुई साफ दिख रही है। कांग्रेस इस वक्त 66 पर पिछड़ गई है। जेडीएस की सीटें भी घट चुकी है और 44सीटें पर सिमट गई है।

बेंगलूरू में बीजेपी का जश्न

बता दे कि चुनावी नजीतों से साफ नजर आ रहा है कि बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाती हुई दिख रही है। बीजेपी कार्यक्रता बेंगलूरू में जश्न मनाते हुए दिख रहे हैं।

Related posts

Cylinder Blast In Panipat: पानीपत में खाना बनाते समय फटा सिलेंडर, 6 लोगों की मौत

Rahul

Russia-Ukraine War LIVE: यूक्रेन ने ठुकराया रूस का प्रस्ताव, बेलारूस ने वार्ता करने से किया इनकार

Neetu Rajbhar

मदरसे में कक्षाएं चलते वक्त हुआ बम धमाका, लोगों में मचा हड़कंप

Trinath Mishra