Breaking News featured दुनिया

मदरसे में कक्षाएं चलते वक्त हुआ बम धमाका, लोगों में मचा हड़कंप

90fc8d8b 8c15 486c 989f a074a077850d मदरसे में कक्षाएं चलते वक्त हुआ बम धमाका, लोगों में मचा हड़कंप

पेशावर। पाकिस्तान के एक मदरसे में बम विस्फोट होने से 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 70 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना जानकारी पुलिस को दी गई। यह सुनते ही पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया और मृताकों को कब्जे में ले लिया। जांच में पुलिस को कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं।

बैग में बम लगाकर धमाका करने की आशंका-

पाकिस्तान में आज बम विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बीते सप्ताह भी एक बम धमाका हुआ था। जिसमें भी कई लोगों की जान गई थी। इतना ही नहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आज यानि 27 अक्टूबर को यह हादसा तब हुआ जब मदरसें में कक्षाएं चल रही थी। सभी बच्चें और टिचर्स मदरसें के अंदर थे। बम धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। इस बम धमाके में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि लगभग 70 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस और राहत कार्य के लिए टीम घटनास्थल पर पहुंच गईं। मरने वाले लोगों में बच्चें ओर टीचर्स शामिल हैं।

यह देखकर ऐसा लगता है कि लोगों में से मानवता का नाम मिट चुका है। जांच के दौरान खैबर पख्तूनख्वा की पुलिस ने बताया कि शुरूआती जांच से पता चलता है कि एक बैग में टाइम बम लगाकर इस साजिश को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related posts

मेरठ के बाद अलीगढ़ में पीएम मोदी करेंगे शंखनाद

kumari ashu

कोरोना का हाहाकार, लाशें छिपा रहा चीन!, शंघाई के अस्पताल में खौफनाक हालात, नई लहर से हालात लगातार बिगड़े

Rahul

22 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul