Breaking News featured यूपी राज्य

तूफान ने दी दस्तक, कई जगहों में हाई अलर्ट जारी

0d38f32bf7851385027438b110627123 तूफान ने दी दस्तक, कई जगहों में हाई अलर्ट जारी

मथुरा में तूफान की शुरूआत हो चुकी है। बता दें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समत देश के कई राज्यों में आज रात को तूफान आने का अंदेशा दिया था। जिसके बाद कई जगहों पर हाई अलर्ट भी जारी किया गया था।

 

0d38f32bf7851385027438b110627123 तूफान ने दी दस्तक, कई जगहों में हाई अलर्ट जारी
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

हिंदूस्तान की खबर के अनुसार मथुरा से इस तूफान की शुरूआथ हो चुकी है। जिसकी तीव्रता 167.02 है। सभी से निवेदन है आगरा से इटावा तक के सभी गांव शहर अलर्ट रहे।

राजधानी लखनऊ से सटे सभी इलाकों सहित गोंडा, बस्ती एंव गोरखपुर जोन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अधिकारियों के अुसार, रात भर में कई जिले चपेट में आ सकते हैं। तूफान की वजह से प्रशासन ने प्रदेश में कई जगह स्कूल बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जगह मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।

आगरा में भी विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन को भी पूरा अलर्ट कर किया गया है।वहीं क्लास 1 से लेकर हाई स्कूल तक के बच्चों की छुट्टी के आदेश किए गए हैं।

 

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को ही उत्तरी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में आंधी तूफान की चेतावनी जारी की थी। विभाग की तरफ से जारी एक ऑफिशियल बयान के अनुसार, इन राज्यों में तेज हवाओं के साथ आंधी आने की चेतावनी जारी की गयी। इसकी वजह से हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ स्थानों पर भी धूल भरी आंधी आने की आशंका है। इसका असर पूर्वी और पूर्वोत्तर राज्यों में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अपनी बुलैटिन में कहा था कि ये राज्य 11 मई तक इस तूफान की चपेट में आ सकते हैं।

 

जिसको ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों, केरल और अंदरूनी कर्नाटक के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आंधी-तूफान की आशंका जतायी। जबकि राजस्थान में धूल भरी आंधी और असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया है।

Related posts

कांग्रेस का मतलब डरो मतः जन वेदना सम्मेलन में बोले राहुल

Rahul srivastava

आतंकी हाफिज सईद को करारा झटका, MML पर चुनाव आयोग ने लगाई रोक

Pradeep sharma

क्या भगवान कृष्ण सिर्फ उत्कृष्टों का प्रतिनिधित्व करते हैं, निकृष्टों का नहीं

bharatkhabar