Breaking News उत्तराखंड राज्य

मौसम विभाग का अलर्ट,आज रात फिर आ सकता है तूफ़ान

79232 monsoon 7 मौसम विभाग का अलर्ट,आज रात फिर आ सकता है तूफ़ान

कल देर रात आए तूफान के बाद मौसम विभाग ने उत्तराखंड में एक बार फिर से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है मौसम विभाग ने कहा है कि भले ही देर रात में पूर्व अनुमान के अनुसार तेज हवा और बारिश हुई हो लेकिन अभी भी लोगों को तेज बारिश और आंधी तूफान से दो-चार होना पड़ सकता है।

 

79232 monsoon 7 मौसम विभाग का अलर्ट,आज रात फिर आ सकता है तूफ़ान
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड के कई इलाकों में कल दोपहर तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है निदेशक मौसम की मानें तो पहले ही यह बता दिया गया था कि कल दिन में जो तूफान था वह राजस्थान और पाकिस्तान की सीमाओं में था लिहाजा 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा था मौसम विभाग का कहना है कि रात 1:30 बजे तूफान उत्तराखंड में आया था हालांकि उससे ज्यादा नुकसान की खबरें नहीं है लेकिन अभी भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं।

 

खराब मौसम के चलते उत्तराखंड में हवाई सेवाएं ठप्प, चारधाम यात्रा में फेंसे यात्री

मौसम विभाग का कहना है कि कल दोपहर तक प्रदेश के कई इलाकों में इसी तरह से मौसम बना रहेगा लिहाजा लोग घरों से आंधी तूफान और तेज बारिश के वक्त ना निकले वही चार धाम यात्रा को लेकर मौसम वैज्ञानिक मान रहे हैं कि आज शाम भी कई ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और बारिश होगी लिहाजा यात्री अपना ध्यान रखें।

 

गौरतलब है कि खराब मौसम के चलते हवाई यात्रा रोक दी गईं हैं, इस वजह से भारी संख्या में श्रद्धालू केदारनाथ और बद्रीनाथ में फंस गए हैं। केदारनाथ में लगातार बारिश और बर्फबारी के चलते तीन ईंच से अधिक बर्फ जम गई है। सोमवार को केदारनाथ में सुबह से ही मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। सुबह 10 बजे के बाद शुरू हुई बारिश और बर्फबारी करीब साढ़े पांच घंटे तक जारी रहा। मौसम खराब होने बावजूद बाबा केदार के भक्तों के उत्साह में कमी नहीं आई। श्रद्धालु बरसाती ओढ़कर अपनी बारी का इंतजार करते रहे।

Related posts

कर्नाटक में बीजेपी सरकार पर शत्रुघ्न का तंज, ‘ईश्वर कर्नाटक और लोकतंत्र को बचाए’

rituraj

ओपिनियन पोल: एमपी में फिर शिवराज राज,सीटें होगी कम लेकिन खिलेगा कमल

lucknow bureua

राजस्थानः वसुन्धरा राजे ने राष्ट्रपिता को उनकी जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

mahesh yadav