Breaking News featured देश राज्य

पीएम के आरोपों पर बिफरे सिद्धारमैया, पूछा आपके पास कोई सबूत है?

sidha 2216285 835x547 m पीएम के आरोपों पर बिफरे सिद्धारमैया, पूछा आपके पास कोई सबूत है?

बैंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दिग्गजों ने वहां रुख कर लिया है। कर्नाटक में नेताओं का मेला लगा है। इसमें पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी, हेमा मालिनी से लेकर कांग्रेस की महिला विंग भी वहीं डेरा जमाए हुए हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी लगातार कांग्रेस पर जमकर हमला बोल रहे हैं और कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार को लुटैरा बता रहे हैं। वहीं दूसरी तरह राहुल गांधी पीएम से चार साल का हिसाब मांग रहे हैं। दूसरी तरफ पीएम के आरोपों पर अब सिद्धारमैया भी जमकार सामने आ गए हैं। sidha 2216285 835x547 m पीएम के आरोपों पर बिफरे सिद्धारमैया, पूछा आपके पास कोई सबूत है?

दरअसल टुमकूर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस गरीब-गरीब की माला जप रही है,लेकिन गरीबी की चिंता करने वाली कांग्रेस ने कभी गरीबी मिटाने के लिए कुछ नहीं किया। इसके अलावा पीएम ने सिद्धारमैया पर हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने पिछले पांच साल में सिर्फ तिजोरियां भरने का काम किया है। वहीं पीएम के इन आरोपों पर सीएम सिद्धारमैया ने उनसे पूछा है कि क्या पीएम कांग्रेस पर जो भी आरोप लगा रहे है उसका कोई आधार है उनके पास?

सिद्धारमैया ने पीएम मोदी से पूछा कि आप कह रहे हैं कि प्रदेश सरकार के लोगों के कल्याण के बदले उनके पैसे लूट रही है। उन्होंने लिखा कि वे इस तरह का आरोप किस आधार पर लगा रहे हैं। सिद्धारमैया ने ट्वीट कर लिखा कि ऐसे पीएम को क्यों जगह दे जो सीरियस मुद्दो पर कुछ भी नहीं बोलते। उन्होंने आगे लिखा है कि सर अगर आपके पास कुछ नोट्स है स्मार्ट सिटी कार्यक्रम को लेकर जिससे ये पता चलता है कि इसका दुरुपयोग हुआ है तो प्लीज उसे समाचारपत्रों में जारी करा सकते हैं। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा के चुनाव होने हैं।

Related posts

US Shooting: वाशिंगटन के सेफवे सुपरमार्केट में फायरिंग, 4 लोगों की मौत, इलाके में मची दहशत

Rahul

बीते 5 दिनों में बढ़ गई कोरोना संक्रमित की संख्या

sushil kumar

मुजफ्फरपुर मामला: सुप्रीम कोर्ट ने भेजा केंद्र सरकार और राज्य सरकार को नोटिस

mohini kushwaha