Breaking News featured देश राज्य

कर्नाटक चुनाव: बीजेपी के दो बार के विधायक का प्रचार के दौरान निधन

MLA B N Vijaykumar death कर्नाटक चुनाव: बीजेपी के दो बार के विधायक का प्रचार के दौरान निधन

बैंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरो-शोरो से चल रहा है। राजनीतिक पार्टिया जमकर एक दूसरे पर हमला कर रही हैं। इसी बीच बीजेपी के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। कर्नाटक से बीजेपी के दो बार के विधायक रहे बीएम विजय कुमार का चुनाव प्रचार के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जयनगर सीट से चुनाव लड़ रहे 60 वर्षिय बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार पट्टाभीरामनगर में प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान वो एक मतदाता के घर गए और वहां जाते ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वे गिर पड़े।MLA B N Vijaykumar death कर्नाटक चुनाव: बीजेपी के दो बार के विधायक का प्रचार के दौरान निधन

इसके बाद उन्हें तुरंत 10 मिनट के अंदर जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज ले जाया गया। वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने देखा की न तो उनकी नाड़ी चल रही थी और न ही ब्लडप्रेशर था। ये सब देखने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्हें बचान के लिए अस्पताल में एक इमरजेंसी इंजियोप्लास्टी की गई ताकि स्टेंट लगाकर रक्त प्रवाह सुनिश्चत किया जा सके और उनका हार्ट नॉर्मल तरीके पंप कर सके। जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज के निदेशक डॉ. मंजुनाथ सी एन ने कहा कि हमने एक एंजियोग्राम किया और एंजियोप्लास्टी के लिए एक स्टेंट तैयार कर रखा था।

बता दें कि उन्हें पहले भी कॉर्डियक दौरा पड़ चुका था और उससे उनके दिल को बहुत अधिक नुकसान हो चुका था। 60 साल के बीजेपी नेता पट्टाभीरामनगर में डोर टू डोर प्रचार कर रहे थे। विजयकुमार से लंबे समय से हाई ब्लडप्रेर की समस्या थी इसलिए हाल ही में उनका जयदेवा अस्पताल में ऑपरेशन हुआ था। कुछ दिनों के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी और उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी गई थी। हालांकि, उन्होंने इस सलाह को नहीं माना और प्रचार अभियान में ये कहते हुए जुट गए कि अब चुनाव के लिए समय बहुत कम बचा है।

Related posts

निजामुद्दीन मरकज में शामिल कोरोना संदिग्धों की हरकतों से मेडिकल स्टाफ परेशान, नर्सों के सामने घुम रहे नंगे

Shubham Gupta

भरूच में गरजे पीएम मोदी, पूछा- इंदिरा और राजीव गांधी गुजरात के किस अस्पताल में पैदा हुए थे?

Breaking News

गूगल ने सर जॉन टेनील की 200वीं जयंती पर उनका डूडल बनाकर किया याद, जाने कौन है ये हस्ती 

Rani Naqvi