बिज़नेस

बकरीद के अवसर पर शेयर बाजार बंद

share market बकरीद के अवसर पर शेयर बाजार बंद

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार मंगलवार को बकरीद के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए बुधवार, 14 सितंबर को खुलेंगे। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। सोमवार को सेंसेक्स 443.71 अंकों की तेज गिरावट के साथ 28,353.54 पर बंद हुआ था। इसने दिनभर के कारोबार में 28,481.11 अंकों के ऊपरी व 28,251.31 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

share market

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 316.16 अंकों की गिरावट के साथ 28,481.09 पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सोमवार को 133.75 अंकों की गिरावट के साथ 8,732.95 पर खुला था। दिनभर के कारोबार में इसने 8,746.95 अंकों के ऊपरी व 8,699.40 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

 

Related posts

दूरसंचार मंत्री ने दिया जवानों को सस्ती कॉल का दिवाली तोहफा

Rani Naqvi

मारुति सुजुकी 2019-20 तक खोलेगी 300 नेक्सा सर्विस आउटलेट

Srishti vishwakarma

लखनऊ में इन बिल्डरों से मकान खरीदना पड़ सकता है भारी, प्रशासन ने भेजा नोटिस

sushil kumar