मनोरंजन featured

नेक काम के लिए कर रहें है यूनिफ़ॉर्म निलाम-अक्षय ने दिया जवाब

12 21 नेक काम के लिए कर रहें है यूनिफ़ॉर्म निलाम-अक्षय ने दिया जवाब

नई दिल्ली। अक्षय कुमार द्रारा उनकी पहनी नौसेना वर्दी को नीलाम करने का मामला लगातार गरमाता ही जा रहा है। बता दे कि अक्षय कुमार ने फिल्म रुस्तम में नौसेना वर्दी को पहना था जिसे अब वो निलाम करना चाहते है जिसके विरोध में सेना के जवानों की ओर से उनका विरोध किया जा रहा है साथ ही कहा जा रहा है कि वो लोग उनकी फिल्मों का बहिस्कार करेंगे इसी सिलसिले में अक्षय कुमार की ओर से विरोध करने वालों को करारा जवाब दिया गया है।

12 21 नेक काम के लिए कर रहें है यूनिफ़ॉर्म निलाम-अक्षय ने दिया जवाब

नेक काम के लिए यूनिफ़ॉर्म को कर रहें हैं निलाम

बता दे कि एक मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि मैं इस मामले में अपनी पत्नी का समर्थन करता हूं। मैं और मेरी पत्नी ने नेक काम और नीयत के लिए नेवी यूनिफ़ॉर्म को नीलाम करने का फैसला किया। फिल्म रुस्तम में मैंने अपने किरदार के लिए वो नौसेना की वर्दी पहनी थी। मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी तरह की कोई गलत बात है।

और अगर कोई इसका विरोध करता है तो अच्छी बात है, मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता”। दरअसल ये मामला तब शुरू हुआ जब अक्षय कुमार ने बताया है कि फिल्म रुस्तम में उनके पहने हुए नेवी के यूनिफार्म की नीलामी की जायेगी और उससे मिलने वाली राशि को जानवरों की देखभाल के उपयोग में लाया जाएगा।

ट्विंकल खन्ना को किया गया ट्रोल

बता दे कि अक्षय कुमार के इस ट्टिट के बाद उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को ट्रोल किया जाने लगा। लोगों का कहना था कि वर्दी से देश का सम्मान होता है और उसे सिर्फ़ फिल्म की ड्रेस बता कर नीलाम करना गलत है। ट्विटर पर मिली धमकी पर ट्विंकल ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि एक औरत को इस नीलामी के लिए खुलेआम चोट पहुँचाने की धमकी दी जा रही है। वो डरेंगी नहीं बल्कि इसके ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेंगी।

बता दे कि अक्षय कुमार की ओर से 2016 में फिल्म रुस्तम की गई थी जिसमे अक्षय कुमार ने ऐसे नौसेना के अधिकारी की भूमिका अदा की थी। जिसकी वर्दी को अब अक्षय कुमार निलाम कर रहे है और उस नीलामी से आए हुए पैसों को अक्षय जररुतमंदों के ऊपर खर्च करेंगे जिसका सेना के लोग विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि ये वर्दी ऐसे ही लोगों को नहीं मिल जाती है।

Related posts

खजूरी गांवः रामराज्य में उप केंद्र बना खंडहर, स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर भद्दा मजाक

Shailendra Singh

इस्तीफे पर पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाई

Rani Naqvi