Breaking News featured देश

WHO ने कानपुर को बताया दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, 15 की लिस्ट में 14 भारत के शहर

05 21 WHO ने कानपुर को बताया दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, 15 की लिस्ट में 14 भारत के शहर

मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेनेवा में दुनिया के सबसे प्रदुषित शहरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें से 14 शहर भारत के शामिल हैं। सबसे प्रदूषित शहरों की इस लिस्ट उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा शहर कानपुर पहले पायदान पर है, वहीं राजधानी दिल्ली इस लिस्ट में छठे स्थान पर है।

 

05 21 WHO ने कानपुर को बताया दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, 15 की लिस्ट में 14 भारत के शहर

 

WHO की लिस्ट से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदूषण के मामले में भारत की स्थिति काफी खराब है। इस वक्त देश के 14 शहर प्रदूषण की गंभीर स्थिति में हैं। सबसे प्रदूषित शहरों की इस लिस्ट में कानपुर के बाद फरीदाबाद, वाराणसी, गया, पटना, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, गुड़गांव, जयपुर, पटियाला और जोधपुर शामिल हैं।

 

 

आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में पीएम 2.5 वार्षिक औसत 143 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो राष्ट्रीय सुरक्षा मानक से तीन गुना अधिक है जबकि पीएम 10 औसत 292 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर है जो राष्ट्रीय मानक से 4.5 गुना ज्यादा है। बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने अभी कुछ दिन पहले ही में दावा किया था कि 2016 की तुलना में 2017 में वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार हुआ है। हालांकि बोर्ड ने अब तक 2017 के लिए हवा में मौजूदा पीएम 2.5 का आंकड़ा जारी नहीं किया है।

 

 

विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट में भारत के लिए जो बात सकारात्मक कही जा सकती है वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘उज्जवला’ योजना की विशेष चर्चा। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को किफायती दर पर एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराया जाता है। इससे इन महिलाओं को लकड़ी के चुल्हे पर खाना बनाने से निजात मिली है। रिपोर्ट में उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए कहा गया है कि हालांकि वायु प्रदूषण के ताजा आंकड़े खतरनाक हैं, लेकिन इसके बावजूद दुनिया के कुछ देशों में सकारात्मक प्रगति देखी जा रही है।

 

 

गौरतलब हे कि डबल्यूएचओ के तरफ से पिछले साल जारी की गई दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में भारत के 10 शहर शामिल थे। हालांकि तब रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर ईरान का जबोल था, वहीं इससे पहले दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था। पिछले साल की रिपोर्ट में टॉप-10 में भारत के चार शहर थे। नंबर एक पर जबोल के बाद ग्वालियर को दूसरा और इलाहाबाद को तीसरा स्‍थान मिला था। वहीं पटना छठे और रायपुर सातवें सबसे गंदी हवा वाले शहर थे।

Related posts

CBI ने UPA के वक्त विमानों की खरीद को लेकर दर्ज की 3 FIR

Rani Naqvi

हमारे सारे फैसले अमान्य, दिल्ली अराजकता की ओर: केजरीवाल

bharatkhabar

उन्नाव गैंगरेप: पीड़िता के चाचा ने आरोपी विधायक के गुंडों पर धमकाने का लगाया आरोप

rituraj