दुनिया Breaking News

पेरिस में बनेगा फ्रांस का पहला शरणार्थी शिविर

mayor Anne Hidalgo पेरिस में बनेगा फ्रांस का पहला शरणार्थी शिविर

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस की मेयर ऐनी हिडाल्गो ने मंगलवार को देश की राजधानी में पहला शरणार्थी शिविर बनाए जाने की घोषणा की। यह शरणार्थी शिविर अपने देशों में गरीबी और संघर्ष से तंग आकर पलायन करने वाले सैकड़ों शरणार्थियों को पनाह देगा।

mayor-Anne-Hidalgo

पेरिस की मेयर एनी ने अपने बयान में कहा कि हम अब ऐसे किसी भी मानवीय हालात और कठिन परिस्थितियों को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं जिनका सामना शरणार्थियों को करना पड़ रहा है। इस समय जो मानवीय और स्वास्थ्य परिस्थितियां हैं, वे अब और बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। यह समय है कि अब हम इसके बारे में अधिक ध्यान दें।

पेरिस की मेयर ने कहा कि शहर के सेवा विभाग के अधिकारी राजधानी पेरिस के उत्तर में एक शिविर स्थापित करने के लिए उपयुक्त जगह ढूंढ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि फ्रांस ने अगले दो वर्षों में 30,000 शरणार्थियों को अपने देश में पनाह देने की प्रतिबद्धता जताई है।

Related posts

देश और देश के लोगों से बड़े नहीं हैं नरेंद्र मोदी- राहुल गांधी

rituraj

स्मृति इरानी की मार्कशीट जांच पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Rahul srivastava

नेपाल पुलिस की तीन भारतीयों से झड़प, गोली लगने से एक की मौत

Aditya Mishra