Breaking News featured राज्य

कोमा में पड़े मरीज की चूहे ने कुतरी आंख? अस्पताल ने किया इनकार

mouse कोमा में पड़े मरीज की चूहे ने कुतरी आंख? अस्पताल ने किया इनकार

मुंबई के एक हॉस्पिटल का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां जोगेश्वरी स्थित बाल ठाकरे ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में भर्ती 27 साल के एक मरीज के परिजनों ने असपताल पर बेहद चौंकाने वाला आरोप लगाया है। परिवार ने आरोप लगाया है कि चूहे ने मरीज की एक आंख कुतर दी है। हालांकि अस्पताल ने इस आरोप से साफ इनकार कर दिया है। असपताल का कहना है कि ऐसा आरोप मरीज के परिवारवालों ने एक डॉक्टर के कहने पर लगाया है।

 

 

mouse कोमा में पड़े मरीज की चूहे ने कुतरी आंख? अस्पताल ने किया इनकार
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

ठाणे के रहने वाले परमिंदर गुप्ता का पिछले महीने बाइक चलाते वक्त ऐक्सीडेंट हो गया था। उनके एक हाथ में कोई हरकत नहीं हो रही थी, जिसके चलते उन्हें ठाणे के हाइलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परमिंदर का जब सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया, तो उस वक्त वह बेहोश हो गए, जिसके बाद पता चला कि उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं।

 

परमिंदर की बहन निर्मला ने कहा, ‘डॉक्टर ने थक्के हटाने के लिए ऑपरेशन किया, मगर वह 8 मार्च को हुए ऑपरेशन के बाद से कोमा में हैं।’ करीब 40 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद बिल 6 लाख रुपए तक हो गया, जिसके बाद परिवार ने परमिंदर को बीएमसी द्वारा संचालित अस्पताल में भर्ती कराया।

 

उन्होंने बताया कि परमिंदर को 12 अप्रैल को आईसीयू में लाया गया था। इसी रविवार को उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था। निर्मला ने दावा किया कि यहीं एक चूहे ने उनकी एक आंख कुतर दी। निर्मला ने कहा, ‘परमिंदर के चेहरे, कपड़ों और बेडशीट पर हर तरफ खून पड़ा था। जिसके बाद डॉक्टर ने हमें टिटनस का इंजेक्शन लाने के लिए बोला।’

 

Related posts

अमेरिका की पाकिस्तान को सलाह, बातचीत से सुलझाओ कश्मीर मुद्दा

bharatkhabar

राफेल डील को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एक ऑडियो क्लिप के सहारे सरकार पर बोला जोरदार हमला

Rani Naqvi

जमीनी विवाद में भाई ने भाई को गोली मार कर किया जख्मी

Aditya Mishra