featured देश राज्य

वंदे मातरम के अपमान का आरोप लगाकर बीजेपी ने राहुल को किया कटघरे में खड़ा

rahul gandhi

बंटवाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर वंदे मातरम के अपमान का आरोप लगाकर बीजेपी ने राहुल को कटघरे में खड़ा कर दिया है कांग्रेस की एक रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर तो वायरल हो ही रहा है। कर्नाटक के एक स्थानीय चैनल ने इसे प्रसारित भी कर दिया है। कांग्रेस ने इसे झूठा करार दिया है, लेकिन बीजेपी नेताओं ने सवाल उठाया कि क्या राहुल देश को अपनी जागीर समझते हैं?

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि वीडियो में दिखाया गया है कि राहुल मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के साथ मंच पर बैठे हैं। उनके साथ एआइसीसी महासचिव व कर्नाटक के प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी बैठे हैं। राहुल वंदे मातरम शुरू होने पर अपनी घड़ी की तरफ देखते हुए वेणुगोपाल को कुछ इशारा करते हैं। इसके बाद वीडियो में दिखाया गया है कि एक व्यक्ति गायक से कहता है कि वह इसे एक लाइन में सीमित कर दे।

वहीं वीडियो में दिखाया है कि जैसे ही वंदे मातरम शुरू होता है, वेणुगोपाल राहुल को खड़े होने के लिए आग्रह करते हैं। भाजपा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कांग्रेस मुक्त भारत के लिए अब भी किसी और कारण की जरूरत है। 1937 में मो. अली जिन्ना के कहने पर जवाहर लाल नेहरू ने भी वंदे मातरम को छोटा करा दिया था। जिन्ना मानते थे कि इसका कुछ हिस्सा मुस्लिमों को चिढ़ाता है।

साथ ही बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यही कारण है कि हम उन्हें शहजादा कहते हैं। उन्होंने ट्वीट किया , ‘इस देश को परिवार की संपत्ति मानते हैं। क्या उनकी इच्छा से राष्ट्र गीत में संशोधन किया जा सकता है।’ केंद्रीय मंत्री व कर्नाटक के प्रभारी अनंत कुमार ने कहा कि वंदेमातरम के अपमान का काम राहुल जैसे लोग ही कर सकते हैं, जो अपने अहम में देश को कुछ नहीं समझते।

Related posts

अलास्का एयरलाइन्स, एक शख़्स अपनी ही सीट पर टॉयलेट करने के आरोप में दोषी, जेल और लगा भारी जुर्माना

Aman Sharma

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने खेला ये बड़ा सियासी दांव

Rani Naqvi

5th List: भाजपा ने 48 उम्मीदवारों को उतारा मैदान में

bharatkhabar