Uncategorized

18 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएगी माधुरी-अनिल की जोड़ी, इस फिल्म से कर रहे हैं वापसी

MADHURI ANIL 18 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएगी माधुरी-अनिल की जोड़ी, इस फिल्म से कर रहे हैं वापसी

अपने जमाने की सुपरहिट जोड़ी एक 18 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। जी हां माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर एक बार फिर से बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। यह दोंनों कलाकार इंद्र कुमार की फिल्म ‘टोटल धमाल’ में णुख्य किरदार में नज़र आएंगे। इसके अलावा फिल्म में अभिनेता अजय देवगन भी अभिनट करते दिखेंगे।

 

MADHURI ANIL 18 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएगी माधुरी-अनिल की जोड़ी, इस फिल्म से कर रहे हैं वापसी
माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर

 

‘धमाल’ फिल्म का सिक्वेल है जिसके टाइटल ट्रैक हाल ही में शूट हुआ है। इस दौरान माधुरी और अनिल के शूट हुए लुक की एक तस्वीर सामने आई है। दोंनों दो दशक पहले जितने ही पर्फेक्ट दिख रहे हैं । माधुरी मरून कलर की गाउन और अनिल ग्रीन कलर के सूट में बेहद जंच रहे हैं ।

बता दें कि 14 अप्रैल को फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी । माधुरी ने बड़ी ही आसानी से शूटिंग शुरू की और लोगों का दिल जीत लिया । जब सेट पर अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा दोनों से मिले तो माहौल ही बदल गया।

इससे पहले माधुरी फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में नजर आई थीं। इसके अलावा उनकी मराठी फिल्म ‘बकेट लिस्ट’ भी रिलीज होने वाली है।

Related posts

11 मर्दों से शादी करने पर महिला को मिली यह खौफनाक सजा, सुनकर रूह कांप जाएगी

rituraj

जनरल इलेक्शन 2019: सिर्फ 240 सीटों पर मतदान बाकी, जानें क्या है बड़ी वजह

bharatkhabar

मुख्यमंत्री राजे ने जोधपुर को दी 778 करोड़ की सौगातें

Anuradha Singh